{"_id":"68f911bcb37066548009459c","slug":"gangster-encounters-police-in-jalandhar-three-arrested-jalandhar-news-c-46-1-spkl1013-108864-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: गैंगस्टर की जालंधर में पुलिस से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: गैंगस्टर की जालंधर में पुलिस से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Wed, 22 Oct 2025 10:47 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जालंधर। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार सुबह सलेमपुर मसंदा इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाठ का करीबी साथी मनकरण देओल, उसके दो साथी जयवीर और सिमरजीत शामिल हैं।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि मामले में थाना रामामंडी में 109, 351, 3(5) बीएन एस और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपियों को उस वक्त दबोचा जब वे जिले से भागने की कोशिश कर रहे थे। मुख्यारोपी मनकरण देओल लंबे समय से वांछित था और कई गंभीर मामलों में उसका नाम शामिल है। इनमें जीआरपी जालंधर में दर्ज केस और अमृतसर के छेहरटा थाने में दर्ज चर्चित धर्मा मर्डर केस शामिल है। यह केस बीएनएस और आर्म्स एक्ट की कई धाराओं के तहत दर्ज किया गया था। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से विदेशी 9 एमएम पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए। सीपी धनप्रीत कौर ने कहा कि इन गिरफ्तारियों से जालंधर और आसपास के इलाकों में सक्रिय संगठित अपराध नेटवर्क को करारा झटका लगा है। उन्होंने कहा कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी अपराधी या गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।

Trending Videos
जालंधर। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार सुबह सलेमपुर मसंदा इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाठ का करीबी साथी मनकरण देओल, उसके दो साथी जयवीर और सिमरजीत शामिल हैं।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि मामले में थाना रामामंडी में 109, 351, 3(5) बीएन एस और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपियों को उस वक्त दबोचा जब वे जिले से भागने की कोशिश कर रहे थे। मुख्यारोपी मनकरण देओल लंबे समय से वांछित था और कई गंभीर मामलों में उसका नाम शामिल है। इनमें जीआरपी जालंधर में दर्ज केस और अमृतसर के छेहरटा थाने में दर्ज चर्चित धर्मा मर्डर केस शामिल है। यह केस बीएनएस और आर्म्स एक्ट की कई धाराओं के तहत दर्ज किया गया था। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से विदेशी 9 एमएम पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए। सीपी धनप्रीत कौर ने कहा कि इन गिरफ्तारियों से जालंधर और आसपास के इलाकों में सक्रिय संगठित अपराध नेटवर्क को करारा झटका लगा है। उन्होंने कहा कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी अपराधी या गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन