{"_id":"6969eb2268a4789c0f02c023","slug":"car-caught-fire-while-moving-on-jalandhar-amritsar-highway-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: अमृतसर हाईवे पर चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बची चालक की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar: अमृतसर हाईवे पर चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बची चालक की जान
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:13 PM IST
विज्ञापन
सार
फायर ऑफिसर विशाल ने बताया कि चौगिट्टी बाईपास स्थित अक्षरधाम मंदिर के बाहर कार में आग लगने की सूचना मिली थी। आग की तीव्रता अधिक होने के कारण दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जालंधर में कार में लगी आग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर-अमृतसर हाईवे पर शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरी कार जल गई। गनीमत रही कि कार में सवार व्यक्ति समय रहते बाहर निकल आया और उसकी जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
फायर ऑफिसर विशाल ने बताया कि चौगिट्टी बाईपास स्थित अक्षरधाम मंदिर के बाहर कार में आग लगने की सूचना मिली थी। आग की तीव्रता अधिक होने के कारण दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कार पूरी तरह जलकर राख हो गई, जिसे बाद में क्रेन की सहायता से सड़क से हटाकर साइड में किया गया।
कार चालक अश्वनी कुमार ने बताया कि वह वेलम्मा पिंड चौक की ओर से आ रहा था, तभी अक्षरधाम मंदिर के पास अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। उसने बोनट खोलने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं खुला और देखते ही देखते कार में आग लग गई। आसपास मौजूद फैक्टरी के दो युवकों ने सिलेंडर की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई।
दमकल विभाग के अनुसार आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
Trending Videos
फायर ऑफिसर विशाल ने बताया कि चौगिट्टी बाईपास स्थित अक्षरधाम मंदिर के बाहर कार में आग लगने की सूचना मिली थी। आग की तीव्रता अधिक होने के कारण दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कार पूरी तरह जलकर राख हो गई, जिसे बाद में क्रेन की सहायता से सड़क से हटाकर साइड में किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार चालक अश्वनी कुमार ने बताया कि वह वेलम्मा पिंड चौक की ओर से आ रहा था, तभी अक्षरधाम मंदिर के पास अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। उसने बोनट खोलने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं खुला और देखते ही देखते कार में आग लग गई। आसपास मौजूद फैक्टरी के दो युवकों ने सिलेंडर की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई।
दमकल विभाग के अनुसार आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।