सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Firing outside house after Lohri dispute in Baupur Khurd village of Shahkot

Jalandhar: लोहड़ी विवाद के बाद घर के बाहर फायरिंग, शाहकोट के गांव बाऊपुर खुर्द में वारदात

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 16 Jan 2026 02:08 PM IST
विज्ञापन
सार

पीड़ित बलजीत सिंह ने बताया कि लोहड़ी के दिन गांव के कुछ शरारती युवक लोहड़ी मांग रहे थे। इसी दौरान उनका बेटा किसी काम से घर लौट रहा था, तो उन युवकों ने उसे गालियां देनी शुरू कर दीं। बेटे ने घर आकर पूरी घटना बताई और उन्होंने पुलिस में शिकायत करने की बात कही।

Firing outside house after Lohri dispute in Baupur Khurd village of Shahkot
हमलावरों ने घर का सामान तोड़ा - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहकोट के गांव बाऊपुर खुर्द में कुछ हथियारबंद हमलावरों ने एक व्यक्ति के घर के बाहर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। गांव बाऊपुर खुर्द निवासी बलजीत सिंह ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos


पीड़ित बलजीत सिंह ने बताया कि लोहड़ी के दिन गांव के कुछ शरारती युवक लोहड़ी मांग रहे थे। इसी दौरान उनका बेटा किसी काम से घर लौट रहा था, तो उन युवकों ने उसे गालियां देनी शुरू कर दीं। बेटे ने घर आकर पूरी घटना बताई और उन्होंने पुलिस में शिकायत करने की बात कही। यह मामला गांव के लोगों के संज्ञान में भी लाया गया, जिससे आरोपी युवक रंजिश रखने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


बलजीत सिंह के अनुसार, अगले दिन आरोपी युवक घर के बाहर आकर गालियां देने लगे। जब उनका बेटा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रहा था, तो रामपुर गांव के पास कुछ गाड़ियों में सवार 15-20 युवक उसका पीछा करने लगे। जान बचाने के लिए बेटा घर की ओर भागा, तभी हमलावरों ने करीब सात राउंड फायरिंग कर दी। परिवार ने किसी तरह भागकर जान बचाई।

आरोप है कि हमलावर जाते समय कार, बाइक और अन्य सामान में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed