सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Nalanda news A pickup truck carrying people going for a bath in the Ganges overturned in Nalanda.

Bihar: चंडी फोरलेन पर भीषण हादसा, गंगा स्नान पर जा रहे परिवार की गाड़ी पलटी; महिला की मौत 20 से अधिक लोग घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नवादा Published by: पटना ब्यूरो Updated Fri, 16 Jan 2026 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार

नवादा जिले के रवीओ गांव के एक परिवार की गंगा स्नान यात्रा हादसे में बदल गई, जब चंडी-दस्तूरपर फोरलेन पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 55 वर्षीय शीला देवी की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Nalanda news A pickup truck carrying people going for a bath in the Ganges overturned in Nalanda.
घायलों को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धार्मिक आस्था की यात्रा एक परिवार के लिए असहनीय पीड़ा में बदल गई, जब शुक्रवार को चंडी-दस्तूरपर फोरलेन के समीप एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गंगा स्नान के लिए निकले नवादा जिले के रवीओ गांव के एक ही परिवार की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 55 वर्षीय शीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Trending Videos

दोहरा दुख झेल रहा परिवार
परिजन विजय कुमार ने बताया कि पूरा परिवार उनके ससुर देवेंद्र प्रसाद की तेरहवीं के बाद गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहा था। विडंबना यह है कि देवेंद्र प्रसाद की मौत भी हाल ही में कोलकाता में सड़क दुर्घटना में हुई थी। गुरुवार को तेरहवीं संपन्न हुई और अगले ही दिन परिवार को एक और दुखद हादसे का सामना करना पड़ा।

विज्ञापन
विज्ञापन

दस्तूरपर मोड़ के पास हुई इस दुर्घटना के बारे में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने अचानक गाड़ी का रास्ता रोक दिया, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए।

ये गंभीर रूप से घायल
घायलों में योगेंद्र कुमार, रवि कुमार, रोहित कुमार, कुसुम देवी और सुमन देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा बिंदु देवी, बबलू कुमार, दामोदर कुमार, नीलम देवी, प्रियांशु कुमार, प्रीतम कुमार, कुसुम कुमारी, सोनाली कुमारी, मिंटा देवी, रिकू देवी, सोना देवी, राखी कुमारी, गोलू कुमार और कुंदन कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हैं।


ये भी पढ़ें- बिहार में माफियाओं का तांडव: शराब कारोबारियों ने घेरकर किया हमला, दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी घायल; कानून पर सवाल

चंडी रेफरल अस्पताल में इलाज जारी
सभी घायलों को तत्काल चंडी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। शीला देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया।

चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

घायलों को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर

घायलों का इलाज जारी।

 

घायलों को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर

अस्पताल के बाहर मौजूद परिजन।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed