{"_id":"696935366891c4f91703d7e4","slug":"a-reward-of-rs-25000-each-has-been-announced-for-five-people-accused-of-cough-syrup-smuggling-ghazipur-news-c-313-1-svns1020-145649-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: कफ सिरप की तस्करी मामले में पुलिस का एक्शन, पांच आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: कफ सिरप की तस्करी मामले में पुलिस का एक्शन, पांच आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 16 Jan 2026 10:33 AM IST
विज्ञापन
सार
कफ सिरप तस्करी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। साथ ही पुलिस इन आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा खंगाल रही है।
UP police
- फोटो : एआई
विज्ञापन
विस्तार
गाजीपुर जिले में कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा खंगाल रही है। इसके लिए संबंधित विभागों से सहयोग लिया जा रहा है।
Trending Videos
एएसपी सिटी डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि जिले में करोड़ों रुपये के कोडीनयुक्त कफ सिरप की खरीद-फरोख्त के मामले में जमकर धांधली हुई है। इस मामले में नवंबर में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद से पुलिस और एसआईटी जांच में जुटी है। तीन जनवरी को एसपी ने पुलिस की गिरफ्त से दूर पांच आरोपियों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। एक आरोपी सर्वांश वर्मा गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसे भी पढ़ें; Varanasi News Today: दालमंडी...दो दिन बाद फिर ध्वस्तीकरण, मैदागिन से गोदौलिया में नो व्हीकल जोन; पढ़ें खबरें
23 नवंबर को औषधि निरीक्षक ब्रजेश मौर्य ने छह मेडिकल फर्मों के खिलाफ कोडीनयुक्त कफ सिरप के खरीद-फरोख्त के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वहीं, एसआईटी ने मेसर्स शुभम फार्मा, खानपुर के संचालक नीरज श्रीवास्तव के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था। यहीं नहीं आव्रजन और सीमा नियंत्रण एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।
