{"_id":"6969369d924ccc3be10483d4","slug":"the-minimum-temperature-remained-at-8-degrees-for-the-second-day-as-well-ghazipur-news-c-313-1-gzp1001-145635-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: दूसरे दिन भी 8 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: दूसरे दिन भी 8 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। आसमान साफ होने और धूप निकलने से बृहस्पतिवार को लोगों ने राहत महसूस की। सर्द हवाएं चलने के बाद भी धूप असरदार साबित हुई। हालांकि दूसरे दिन भी अधिकतम 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा।
बुधवार को भी अधिकतम 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, खूब पतंगबाजी हुई। आसमान में दिन भर रंग-बिरंगी पतंगे उड़ती रहीं।
सुबह कोहरा छटने के साथ धूप निकल आई। इसके बाद युवक पतंग के साथ छतों और मैदानों में पहुंच गए। बाजार और सड़कों पर भी खूब चहल-पहल रही। छतों पर महिलाएं तो पार्कों में बुजुर्ग और बच्चों की भीड़ लगी रही।
हालांकि शाम होते ही फिर से कोहरा छाने लगा। वहीं, सर्द हवाएं चलने से गलन भी बढ़ गई, जिससे लोग घरों में दुबक गए। कोहरे के कारण दृश्यता 13 मीटर रही। आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि आने वाले दिन में भी मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
Trending Videos
बुधवार को भी अधिकतम 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, खूब पतंगबाजी हुई। आसमान में दिन भर रंग-बिरंगी पतंगे उड़ती रहीं।
सुबह कोहरा छटने के साथ धूप निकल आई। इसके बाद युवक पतंग के साथ छतों और मैदानों में पहुंच गए। बाजार और सड़कों पर भी खूब चहल-पहल रही। छतों पर महिलाएं तो पार्कों में बुजुर्ग और बच्चों की भीड़ लगी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि शाम होते ही फिर से कोहरा छाने लगा। वहीं, सर्द हवाएं चलने से गलन भी बढ़ गई, जिससे लोग घरों में दुबक गए। कोहरे के कारण दृश्यता 13 मीटर रही। आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि आने वाले दिन में भी मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
