{"_id":"696937747a56499f9f0042c4","slug":"examination-centers-will-be-online-monitored-by-ai-cameras-ghazipur-news-c-313-1-svns1007-145623-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: परीक्षा केंद्र रहेंगे ऑनलाइन, एआई कैमरों से होगी निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: परीक्षा केंद्र रहेंगे ऑनलाइन, एआई कैमरों से होगी निगरानी
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। इसके लिए जिले 196 केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1014 विद्यालयों के 1,37,456 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। सभी परीक्षा केंद्र कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। इस बार एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से लैस सीसीटीवी कैमरों के जरिये परीक्षा केंद्रों में त्रिस्तरीय निगरानी की व्यवस्था की गई है। इसके लिए डीआईओएस कार्यालय बनाया जाएगा।
यूपी बोर्ड इस बार तकनीकी संसाधनों के माध्यम से निगरानी व्यवस्था को और मजबूत कर रहा है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मुख्य गेट से लेकर परीक्षा कक्ष तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही डबल लॉक में रखे गए प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए भी एआई लैस कैमरों की व्यवस्था की जा रही है। डीआईओएस कार्यालय की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों को कैमरे लगवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
परीक्षा शुरू होने से पहले सभी केंद्र आईडी और पासवर्ड के माध्यम से यूपी बोर्ड मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी स्थित कंट्रोल रूम और जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से ऑनलाइन जोड़े जाएंगे। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में एलईडी स्क्रीन लगाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। यहां शिफ्टवार निगरानी के लिए शिक्षकों की टीम तैनात रहेगी, जो डिजिटल वॉकी-टॉकी के माध्यम से लगातार परीक्षा केंद्रों के संपर्क में रहेगी।
000
बहाना बनाकर नहीं बच सकेंगे शिक्षक
बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से बचने के लिए बीमारी का बहाना इस बार शिक्षकों के काम नहीं आएगा। बीमारी के कारण अवकाश लेने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) द्वारा जारी मेडिकल प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा। डीआईओएस इसकी पुष्टि सीएमओ कार्यालय से करेंगे और यूपी बोर्ड को अवगत कराने के बाद ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। परीक्षा कार्यक्रम और केंद्र निर्धारण के बाद डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों और बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षकों का विवरण मांगा है, ताकि कक्ष निरीक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, कंट्रोल रूम मॉनिटरिंग टीम, उड़ाका दल और रिजर्व टीम का गठन किया जा सके। पिछली बार की तरह इस बार भी करीब छह हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने की तैयारी है।
000
कोट-
-- -- -
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। परीक्षा शुरू होने के दो दिन पहले सभी केंद्र कंट्रोल रूम से जोड़ दिए जाएंगे। इस बार बीमारी का हवाला देकर कोई भी शिक्षक बोर्ड परीक्षा की जिम्मेदारी से नहीं बच सकेगा।
- प्रकाश सिंह, डीआईओएस।
-- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
यूपी बोर्ड इस बार तकनीकी संसाधनों के माध्यम से निगरानी व्यवस्था को और मजबूत कर रहा है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मुख्य गेट से लेकर परीक्षा कक्ष तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही डबल लॉक में रखे गए प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए भी एआई लैस कैमरों की व्यवस्था की जा रही है। डीआईओएस कार्यालय की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों को कैमरे लगवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा शुरू होने से पहले सभी केंद्र आईडी और पासवर्ड के माध्यम से यूपी बोर्ड मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी स्थित कंट्रोल रूम और जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से ऑनलाइन जोड़े जाएंगे। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में एलईडी स्क्रीन लगाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। यहां शिफ्टवार निगरानी के लिए शिक्षकों की टीम तैनात रहेगी, जो डिजिटल वॉकी-टॉकी के माध्यम से लगातार परीक्षा केंद्रों के संपर्क में रहेगी।
000
बहाना बनाकर नहीं बच सकेंगे शिक्षक
बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से बचने के लिए बीमारी का बहाना इस बार शिक्षकों के काम नहीं आएगा। बीमारी के कारण अवकाश लेने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) द्वारा जारी मेडिकल प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा। डीआईओएस इसकी पुष्टि सीएमओ कार्यालय से करेंगे और यूपी बोर्ड को अवगत कराने के बाद ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। परीक्षा कार्यक्रम और केंद्र निर्धारण के बाद डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों और बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षकों का विवरण मांगा है, ताकि कक्ष निरीक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, कंट्रोल रूम मॉनिटरिंग टीम, उड़ाका दल और रिजर्व टीम का गठन किया जा सके। पिछली बार की तरह इस बार भी करीब छह हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने की तैयारी है।
000
कोट-
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। परीक्षा शुरू होने के दो दिन पहले सभी केंद्र कंट्रोल रूम से जोड़ दिए जाएंगे। इस बार बीमारी का हवाला देकर कोई भी शिक्षक बोर्ड परीक्षा की जिम्मेदारी से नहीं बच सकेगा।
- प्रकाश सिंह, डीआईओएस।
