{"_id":"696937268cfb09c43909bad4","slug":"66-bags-of-rice-were-stolen-from-the-shop-after-breaking-the-lock-ghazipur-news-c-313-1-svns1007-145640-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: ताला तोड़ दुकान से उठा ले गए 66 बोरी चावल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: ताला तोड़ दुकान से उठा ले गए 66 बोरी चावल
विज्ञापन
विज्ञापन
कासिमाबाद। क्षेत्र के चवरा गांव स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में बुधवार की रात में ताला तोड़कर 66 बोरी चावल चोर चुरा ले गए। पीड़ित कोटेदार ने बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना के साथ तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।
पीड़ित समरजीत राजभर ने बताया है कि गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालित करता हैं। बुधवार की रात में दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा 66 बोरी चावल चोरों ने उठा लिया है। चोरी की जानकारी बृहस्पतिवार को 12:00 बजे दिन में तब हुई जब मैं दुकान खोलने के लिए गया। थाना प्रभारी राजनाराण ने बताया कि तहरीर के बारे में जानकारी नहीं है। मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
-- -- -- -- -- --
Trending Videos
पीड़ित समरजीत राजभर ने बताया है कि गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालित करता हैं। बुधवार की रात में दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा 66 बोरी चावल चोरों ने उठा लिया है। चोरी की जानकारी बृहस्पतिवार को 12:00 बजे दिन में तब हुई जब मैं दुकान खोलने के लिए गया। थाना प्रभारी राजनाराण ने बताया कि तहरीर के बारे में जानकारी नहीं है। मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
