सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   Two lakh devotees took a holy dip in the Ganga.

Ghazipur News: दो लाख आस्थावानों ने गंगा में लगाई पुण्य की डुबकी

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:26 AM IST
विज्ञापन
Two lakh devotees took a holy dip in the Ganga.
शहर के ददरीघाट पर गंगा स्नान के बाद संकल्प लेते श्रद्धालुु। संवाद
विज्ञापन
गाजीपुर। मकर संक्रांति का पर्व बृहस्पतिवार को आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। गंगा घाटों पर भोर से ही आस्थावानों की भीड़ जुटने लगी थी। शाम तक करीब 2 लाख लोगों ने गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। इसके बाद मंदिरों में दर्शन-पूजन कर खिचड़ी, तिल, गुड़ और ऊनी वस्त्र दान किए। वहीं, लोगों ने दही-चूड़ा, तिलकुट, लाई, तिल के लड्डू और खिचड़ी का भोजन किया।
Trending Videos

मकर संक्रांति से पहले ही घरों में लाई-तिल के ढुंढे तैयार होने लगे थे। इसके चलते बाजार में गुड़, लाई, तिल आदि की खरीदारी के लिए चहल-पहल देखी गई। मुहुर्त के अनुसार शहर सहित ग्रामीणों क्षेत्रों के अधिकांश लोगों ने बृहस्पतिवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया। भोर से ही स्नान के लिए लोग गंगा घाटों पर पहुंचने लगे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कड़ाके की ठंड भी आस्था में बाधक नहीं बनी। शहर के ददरीघाट, कलेक्टर घाट, चीतनाथ घाट, रामेश्वर घाट, पोस्ताघाट, गोलाघाट, स्टीमर घाट, चीतनाथ, नवापुरा, रामघाट, अंजनी घाट, सिकंदरपुर, खिड़की घाट आदि पर बड़ी संख्या में स्नानार्थी पहुंचे। आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन कर सुख-समृद्धि की कामना किया।
इसके बाद ब्राह्मणों और गरीबों में दान कर पुण्य के भागी बने। दिन में 2 बजे तक गंगा घाटों पर स्नान-ध्यान का क्रम चलता रहा। तमाम लोगों ने घर पर ही स्नान कर पूजन-अर्चन किया। गंगा स्नान के बाद घर पर पहुंचकर लोगों ने लाई-चूड़ा और दही का सेवन किया। शाम को सभी घरों में खिचड़ी बनाई गई। कई लोगों ने पास-पड़ोस के लोगों में खिचड़ी का वितरण किया।
मुहम्मदाबाद के बच्छलपुर, रामपुर, गौसपुर, सुल्तानपुर, हरिहरपुर, सेमरा और शेरपुर सहित विभिन्न गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। गंगा स्नान के बाद लोगों ने दान-पुण्य किया और ब्राह्मणों को भोजन कराया। बैजलपुर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन के लिए भी काफी भीड़ रही। मंदिर परिसर में चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया।
बच्छलपुर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर के पास मेले जैसा दृश्य रहा। गंगा तट पर भीड़ को देखते हुए पुलिस कर्मी लगातार गश्त करते रहे। जमानिया के चक्काबांध घाट पर भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। गंगा की धारा में आस्था की डुबकी लगाई और सूर्य देव को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की। तिल, गुड़ और खिचड़ी का दान कर पर्व की महत्ता को पूरा किया।
स्टेशन चौकी प्रभारी अपने हमराहियों के साथ पूरे समय घाट पर मुस्तैद रहे। नंदगंज के चोचकपुर मौनीबाबा घाट पर लोगों ने गंगा में स्नान करके गरीबों को दान-पुण्य किया। सेवराई क्षेत्र के गहमर नरवा गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। घाट पर मौजूद गरीबों, जरूरतमंदों और पुरोहितों को तिल मिश्रित अन्न एवं द्रव्य का दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इसके बाद भक्तों ने भगवान शिव-पार्वती सहित विभिन्न मंदिरों में दर्शन-पूजन कर जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इसके अलावा जिले के कासिमाबाद, सिधागरघाट, बहादुरगंज, रेवतीपुर, सुहवल, दिलदारनगर, देवकली, सैदपुर, औड़िहार, दुल्लहपुर, मरदह, बिरनो, जंगीपुर, जखनिया, भांवरकोल, करीमुद्दीनपुर, दुबिहा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी मकर संक्रांति की धूम रही।

शहर के ददरीघाट पर गंगा स्नान के बाद संकल्प लेते श्रद्धालुु। संवाद

शहर के ददरीघाट पर गंगा स्नान के बाद संकल्प लेते श्रद्धालुु। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed