Bihar News: पति-पत्नी के विवाद के बाद युवक ने अपने किराए के कमरे में की आत्महत्या, आखिर क्या है कारण?
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते 45 वर्षीय अजय कुमार ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते 45 वर्षीय अजय कुमार ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सिलौट गांव, मनियारी थाना क्षेत्र का निवासी था और अपने कमरे के पास ही छोटी फोटो फ्रेमिंग की दुकान चलाता था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मृतक के परिजन और पड़ोसी हादसे की खबर सुनकर मौके पर इकट्ठा हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
काफी देर तक खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला
मृतक की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि अजय कुमार के साथ उनका अक्सर कहासुनी और विवाद होता रहता था। मंगलवार रात भी विवाद हुआ था, जिसके बाद सभी परिवार के सदस्य सो गए। बुधवार सुबह जब परिवार के सदस्य काम पर गए, तो लोगों ने देखा कि अजय का कमरा अंदर से बंद है। काफी देर तक खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद जोड़ से दरवाजा खोलने पर अजय को फंदे से लटके हुए पाया गया।
क्यों उठाया गया यह कदम?
ब्राह्मपुरा थाना प्रभारी विजय लक्ष्मी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी में मृतक ने पारिवारिक विवाद के चलते यह कदम उठाया प्रतीत होता है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और सुसाइड के कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

फोटो फ्रेमर ने किया सुसाइड

फोटो फ्रेमर ने किया सुसाइड