उदयपुर: लेकसिटी उदयपुर में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मुंबई की एक युवती को इवेंट में काम दिलाने का झांसा देकर उदयपुर बुलाया गया, जहां तीन युवकों ने उसके साथ कथित तौर पर शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि युवती को सुखेर थाना क्षेत्र स्थित एक फार्महाउस में करीब 10 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया और इस दौरान उसके साथ दरिंदगी की गई।
पैसों का लालच देकर उदयपुर बुलाया
उदयपुर (पश्चिम) डीएसपी राजेश यादव ने बताया कि पीड़िता मुंबई की रहने वाली है। पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार, हिरणमगरी क्षेत्र निवासी करण सिंह ने उसे अच्छे पैसे देने का लालच देकर एक इवेंट के सिलसिले में उदयपुर बुलाया था। उदयपुर पहुंचते ही आरोपी उसे सुखेर थाना क्षेत्र स्थित एक फार्महाउस पर ले गया।
जबरन शराब पिलाकर किया शोषण
पीड़िता का आरोप है कि फार्महाउस में करण सिंह, उसके दोस्त हितेश और भूरा ने कई दिनों तक शराब पार्टी की। इस दौरान युवती को जबरन शराब पिलाई गई। शराब के नशे में तीनों आरोपियों ने उसके साथ शारीरिक शोषण किया। घटना के समय फार्महाउस में तीन अन्य युवक भी मौजूद थे, जिनकी भूमिका को लेकर पुलिस संदेह जता रही है।
मौका पाकर भागी पीड़िता
करीब 10 दिनों तक बंधक बनाए रखने के बाद पीड़िता मौका पाकर फार्महाउस से भागने में सफल रही। गुरुवार शाम वह एसपी कार्यालय पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद सुखेर थाना पुलिस ने देर रात मामला दर्ज किया।
एक आरोपी डिटेन, दो फरार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी करण सिंह को डिटेन कर लिया है। वहीं, फरार चल रहे अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी स्वयं जांच की निगरानी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मेगा स्टेट हाईवे पर दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत;एक गंभीर घायल
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि इससे पहले भी उदयपुर में चलती कार में एक निजी आईटी कंपनी की महिला मैनेजर के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आ चुका है। उस घटना में बर्थडे पार्टी से घर छोड़ने के बहाने वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें कंपनी के सीईओ, एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति की भूमिका सामने आई थी।