{"_id":"631a25efd45d9525756c37ef","slug":"case-of-forced-conversion-came-woman-arrested-pathankot-news-pkl4618012159","type":"story","status":"publish","title_hn":"जबरन धर्मांतरण का मामला आया सामने, महिला गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जबरन धर्मांतरण का मामला आया सामने, महिला गिरफ्तार
विज्ञापन


संवाद न्यूज एजेंसी
पठानकोट। पठानकोट के गांव जैनी उपरली में 14 वर्षीय बच्ची के जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है। सिख जत्थेबंदियों को सूचना मिली तो मामला तूल पकड़ गया। सिख संगठनों ने घोषणा की कि वे इस मसले को शुक्रवार को उठाएंगे, लेकिन इससे पहले ही पठानकोट पुलिस ने बच्ची की मां के बयान दर्ज कर आरोपी महिला पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार की गई रानीपुर निवासी रानी पीड़ित बच्ची की चाची की मां है। जैनी उपरली निवासी 14 वर्षीय बच्ची ने बताया कि वह अपनी चाची के घर गई थी, जहां उसकी चाची की मां उसे चर्च ले गई और सिख धर्म छोड़ने को कहा। बच्ची ने बताया कि उसने श्रीसाहिब पहना था, जिसे उन्होंने खुलवा दिया। वहीं,उ न्होंने कहा कि आज के बाद कभी मंदिर या गुरुद्वारा में नहीं जाना और किसी के घर में खाना भी नहीं खाना। बच्ची ने इस बारे किसी से बात नहीं की।
बच्ची की हरकतों पर शक हुआ तो पता चली हकीकत
बच्ची की माता ने बताया कि बच्ची जब चाची के घर से लौटी तो उसकी हरकतों पर शक हुआ। बेटी द्वारा पहना गया श्रीसाहिब गायब था। अचानक से उसने गुरुद्वारा जाना छोड़ दिया। प्रसाद भी नहीं खाती थी और किसी रिश्तेदार के घर से कुछ नहीं खाती थी। जब उससे पूछा तो पूरी बात बताई। वहीं, सिख संगठनों से जुड़े दयाल सिंह ने बताया कि बेअदबी करने वालों के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा।
- डीएसपी सुरिंदर मन्हास ने बताया कि बच्ची की मां के बयान पर रानीपुर निवासी महिला पर 295ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
पठानकोट। पठानकोट के गांव जैनी उपरली में 14 वर्षीय बच्ची के जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है। सिख जत्थेबंदियों को सूचना मिली तो मामला तूल पकड़ गया। सिख संगठनों ने घोषणा की कि वे इस मसले को शुक्रवार को उठाएंगे, लेकिन इससे पहले ही पठानकोट पुलिस ने बच्ची की मां के बयान दर्ज कर आरोपी महिला पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार की गई रानीपुर निवासी रानी पीड़ित बच्ची की चाची की मां है। जैनी उपरली निवासी 14 वर्षीय बच्ची ने बताया कि वह अपनी चाची के घर गई थी, जहां उसकी चाची की मां उसे चर्च ले गई और सिख धर्म छोड़ने को कहा। बच्ची ने बताया कि उसने श्रीसाहिब पहना था, जिसे उन्होंने खुलवा दिया। वहीं,उ न्होंने कहा कि आज के बाद कभी मंदिर या गुरुद्वारा में नहीं जाना और किसी के घर में खाना भी नहीं खाना। बच्ची ने इस बारे किसी से बात नहीं की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्ची की हरकतों पर शक हुआ तो पता चली हकीकत
बच्ची की माता ने बताया कि बच्ची जब चाची के घर से लौटी तो उसकी हरकतों पर शक हुआ। बेटी द्वारा पहना गया श्रीसाहिब गायब था। अचानक से उसने गुरुद्वारा जाना छोड़ दिया। प्रसाद भी नहीं खाती थी और किसी रिश्तेदार के घर से कुछ नहीं खाती थी। जब उससे पूछा तो पूरी बात बताई। वहीं, सिख संगठनों से जुड़े दयाल सिंह ने बताया कि बेअदबी करने वालों के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा।
- डीएसपी सुरिंदर मन्हास ने बताया कि बच्ची की मां के बयान पर रानीपुर निवासी महिला पर 295ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।