{"_id":"69636eaddce6e598e505194e","slug":"cm-bhagwant-mann-handed-over-appointment-letters-to-1746-young-people-in-jalandhar-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: सीएम मान ने 1746 युवाओं नियुक्त पत्र सौंपे, बोले- पंजाब बॉर्डर स्टेट, गैंगवार रोकना आपकी जिम्मेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar: सीएम मान ने 1746 युवाओं नियुक्त पत्र सौंपे, बोले- पंजाब बॉर्डर स्टेट, गैंगवार रोकना आपकी जिम्मेदारी
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 11 Jan 2026 03:06 PM IST
विज्ञापन
सार
जालंधर के जालंधर में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नए भर्ती युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने कहा कि आज 1746 नए लड़के-लड़कियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। हमने कैश और फरमाइश को खत्म कर दिया है।
युवाओं को नियुक्ति पत्र देते सीएम भगवंत मान।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार दोपहर जालंधर पहुंचे। पीएपी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 1746 नवनियुक्त युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि पंजाब में गैंगवार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है और इसे रोकना अब नए भर्ती जवानों की अहम जिम्मेदारी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार ने भर्ती प्रक्रिया से कैश और सिफारिश की व्यवस्था पूरी तरह खत्म कर दी है और अब केवल योग्यता के आधार पर ही नौकरियां दी जा रही हैं।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार अब तक 63 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है। उन्होंने कहा कि वे पीएपी में पहले एक कलाकार के रूप में आते रहे हैं और अब गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालते हुए पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को लोहड़ी की बधाई देते हुए इसे अपनी ओर से खास तोहफा बताया। नौकरी की तैयारी के दौरान जिन लोगों ने ताने मारे होंगे, आज वही लोग बधाई देने आ रहे होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है, जिसकी 532 किलोमीटर लंबी सीमा है। ड्रोन के जरिए नशा तस्करी रोकना और प्रदेश की सुरक्षा संभालना अब प्रशिक्षित जवानों की जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही सीएम ने सड़क सुरक्षा फोर्स, साइबर क्राइम से निपटने और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर भी जोर दिया।