सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Newlywed bride died in Phagwara a month after her wedding

Punjab: एक महीना पहले शादी... पति करने लगा कार की डिमांड; नई नवेली दुल्हन को मार डाला

संवाद न्यूज एजेंसी, फगवाड़ा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 11 Jan 2026 01:40 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के फगवाड़ा में नई नवेली दुल्हन की मौत पर मायके वालों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने महिला के पति और तीन ननदों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि पति कार की डिमांड कर रहा था। 

Newlywed bride died in Phagwara a month after her wedding
मृतका की फाइल फोटो। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फगवाड़ा में नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर बेटी को मारने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका की पहचान उमा बसरा के तौर पर हुई है। उमा बसरा की शादी एक महीने पहले हुई थी। उमा बसरा की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। हालांकि मायके वालों का आरोप है कि ससुरालियों ने उसे जहर देकर मारा है। लुधियाना के डीएमसी में इलाज के दौरान उसकी मौत के बाद परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाए हैं। 

Trending Videos


मृतका के शव को सतनामपुरा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया था। मृतका के मायका परिवार ने शनिवार को सतनामपुरा थाना पहुंच कर रोष प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सतनामपुरा थाना इंचार्ज हरदीप सिंह मान ने बताया कि बहराम थाना के अंतर्गत मुन्ना गांव की उमा बसरा की शादी गांव मानावाली निवासी रामलाल के साथ एक महीना पहले हुई थी। आरोप है कि उमा बसरा का पति राम लाल शादी के बाद गाड़ी की डिमांड कर रहा था। परिवार ने शादी के दौरान बेटी को अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया था। लेकिन आरोपी पति रामलाल और उसकी तीन बहनों ने उमा को जहर देकर मार दिया। 

पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में कर सिविल अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया है और महिला के पति और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि मृतका के मायके परिवार के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।



वहीं मायका परिवार के लोगों ने बताया कि 26/11/2025 को उन्होंने उमा की शादी की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के एक महीने बाद ही उमा के ससुराल वालों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। लड़की के ससुराल वाले उससे गाड़ी की मांग कर रहे थे तथा उन्होंने शादी के बाद से ही उसे कम दहेज लाने के लिए तंग करना शुरू कर दिया था। ससुराल वालों ने उसे जबरन कोई जहरीली वस्तु खिलाई है जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के मायका परिवार ने पुलिस के विरुद्ध रोष प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम करने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरन वहां से हटा दिया> मृतका के मायके परिवार ने पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार ना करने के गंभीर आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग की है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed