सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Sitamarhi News: Wife fed her husband, put him to sleep, then had him murdered by her sons

Bihar: खाना खिलाकर पति को सुलाया, फिर बेटों से सिर कलम करा दिया; पत्नी की खौफनाक साजिश का कैसे हुआ खुलासा?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीतामढ़ी Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Sun, 11 Jan 2026 09:58 PM IST
विज्ञापन
सार

Sitamarhi News: सीतामढ़ी में दूसरी पत्नी अनिता देवी ने पैसों और पारिवारिक विवाद में सौतेले बेटों के साथ मिलकर पति फेकन पासवान की हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में साजिश का खुलासा हुआ और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया।

Sitamarhi News: Wife fed her husband, put him to sleep, then had him murdered by her sons
सीतामढ़ी पति हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र से सामने आई यह घटना महज एक हत्या नहीं, बल्कि पारिवारिक रिश्तों में उपजे अविश्वास, तनाव और हिंसा की भयावह तस्वीर है। जिस घर में परिवार रहता था, उसी घर में एक रात सोते हुए व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हत्या किसी बाहरी अपराधी ने नहीं, बल्कि परिवार के भीतर रची गई साजिश का नतीजा थी।

Trending Videos

 
मुख्य आरोपी ने किया अपराध स्वीकार
मामले की मुख्य आरोपी अनिता देवी (39) ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, अनिता की पहली शादी करीब 25 वर्ष पूर्व राजेन्द्र ठाकुर से हुई थी, जिनसे उसे एक बेटी और दो बेटे हुए। पहले पति के बीमार पड़ने के बाद परिवार की जिम्मेदारी अनिता पर आ गई और इसी दौरान उसकी मुलाकात फेकन पासवान से हुई। दोनों के बीच संबंध बने और करीब 15 वर्ष पहले कोर्ट मैरिज कर ली गई, जबकि दोनों पहले से विवाहित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
शक, विवाद और पैसों ने बिगाड़े हालात
समय के साथ यह रिश्ता तनावपूर्ण होता चला गया। अनिता ने पुलिस को बताया कि फेकन पासवान पर गांव की कई महिलाओं से अवैध संबंध रखने के आरोप थे, जिसको लेकर घर में लगातार विवाद होता था। इसी बीच पैसों को लेकर भी तनाव बढ़ गया। अनिता के बड़े बेटे के व्यवसाय के लिए फेकन ने लगभग 3.25 लाख रुपये दिए थे। कुछ रकम लौटाई गई, लेकिन फेकन ब्याज के साथ पूरी राशि एकमुश्त मांगने लगा। इसको लेकर मारपीट और धमकी की घटनाएं भी सामने आईं।
 
हत्या की साजिश और वारदात की रात
पुलिस के मुताबिक, 30 दिसंबर की रात अनिता ने फेकन पासवान को खाना खिलाकर सुला दिया। देर रात उसके दोनों बेटे घर पहुंचे। पहले से तेज करवाई गई दबिया अनिता ने बेटों को सौंपते हुए हत्या का संकेत दिया। इसके बाद दोनों बेटों ने सोते हुए फेकन पासवान की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पढ़ें- Bihar Crime: युवती को अगवा कर छह दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, शराब पिलाकर रात भर बरपाया कहर; एक गिरफ्तार
 
शव ठिकाने लगाने की कोशिश
हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर बाइक से एनएच किनारे फेंक दिया गया, जबकि सिर को अलग स्थान पर छिपा दिया गया, ताकि पहचान न हो सके। इस क्रूर वारदात के बाद अनिता ने खुद को निर्दोष दिखाने के लिए कहानी गढ़ी और दावा किया कि फेकन रात में फोन पर बात करते हुए घर से निकला था।
 
पुलिस जांच में खुली साजिश की परतें
जब बिना सिर का शव बरामद हुआ, तब अनिता भीड़ के साथ रोती-बिलखती नजर आई और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। हालांकि पुलिस की सख्त पूछताछ में वह टूट गई और पूरी साजिश का खुलासा हो गया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दबिया भी बरामद कर ली गई है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed