सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea Road Accident 2 youths on motorcycle killed 1 seriously injured after being hit by out-of-control truck

Accident Today: बेकाबू ट्रक के कुचलने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, दुबई जाकर परिवार की गरीबी मिटाना चाहते थे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: पूर्णिया ब्यूरो Updated Sun, 11 Jan 2026 09:39 PM IST
विज्ञापन
सार

Purnea Road Accident: पूर्णिया के अमौर में दुबई जाने का सपना संजोए दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। विदेश जाने के लिए पैसे जुटाने निकले नूरजमाल और फिरोज को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में मातम है।

Purnea Road Accident 2 youths on motorcycle killed 1 seriously injured after being hit by out-of-control truck
ट्रक के कुचलने से बाइक सवार दो युवकों की मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्णिया में गेहूं से लदे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक स्कूटी सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया।

Trending Videos


जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार दोपहर अमौर थाना क्षेत्र के हलालपुर काली मंदिर के समीप हुई है। इस सड़क हादसे ने न केवल दो जिंदगियां छीन लीं, बल्कि दो परिवारों के उन सपनों को भी कुचल दिया जो सात समंदर पार एक बेहतर जिंदगी की उम्मीद में बुने गए थे। मृतक की पहचान रंगामाटी निवासी मो. नूरजमाल (36) और नहराकोल निवासी मो. फिरोज (24)  के रूप में की गई। वहीं, घायल खताटोली निवासी मो. अजमल है।
विज्ञापन
विज्ञापन


परिजनों के अनुसार, नूरजमाल और फिरोज दोनों ने विदेश जाकर कमाने का फैसला किया था। दोनों युवक दुबई जाने की तैयारी में थे। रविवार को वे घर से इसी सिलसिले में जरूरी पैसे का इंतजाम करने और कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए अमौर निकले थे। उनके मन में उम्मीद थी कि विदेश जाकर वे अपने परिवार की आर्थिक तंगी को दूर कर सकेंगे, लेकिन घर लौटने के दौरान काल बनकर आए ट्रक ने सब कुछ खत्म कर दिया। उन्होंने बताया कि वे हलालपुर काली मंदिर के पास पहुंचे थे, जहां विपरीत दिशा से आ रहे गेहूं लदे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और ट्रक का पिछला चक्का उनके सिर के ऊपर से गुजर गया। दोनों युवकों के शव क्षत-विक्षत हो गए, जिसे देख वहां मौजूद लोगों की रूह कांप गई।



पढ़ें- Bihar Crime: युवती को अगवा कर छह दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, शराब पिलाकर रात भर बरपाया कहर; एक गिरफ्तार

इस हादसे की चपेट में एक स्कूटी सवार युवक मो. अजमल भी आ गया, जो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे स्थानीय लोगों की मदद से अमौर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिले। जैसे ही यह खबर रंगामाटी और नहराकोल गांव पहुंची, वहां मातम पसर गया। नूरजमाल और फिरोज के घरों में कोहराम मचा है। परिजनों का कहना है कि वे सुबह खुशी-खुशी अपने भविष्य की योजनाएं बनाकर निकले थे, उन्हें क्या पता था कि यह उनकी आखिरी मुलाकात होगी।

घटना की सूचना मिलते ही अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया गया है। चालक और ट्रक मालिक की पहचान की जा रही है। परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed