{"_id":"696367b6648e0e594b051767","slug":"thieves-stole-jewelry-worth-16-lakh-rupees-from-lakshmi-jewellers-in-adampur-jalandhar-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"जालंधर के आदमपुर में चोरी, लक्ष्मी ज्वेलर्स में शातिरों ने डाला डाका, रोशनदान काटकर 16 लाख के गहने ले उड़े","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
जालंधर के आदमपुर में चोरी, लक्ष्मी ज्वेलर्स में शातिरों ने डाला डाका, रोशनदान काटकर 16 लाख के गहने ले उड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:38 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के जालंधर में सुनार की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। शातिरों ने लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान से 15 से 16 लाख के गहने चुराए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना की जानकारी देते पीड़ित ज्वेलर्स।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
महानगर जालंधर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला आदमपुर की भीड़भाड़ वाली मार्केट, चौक घंटाघर के पास स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स से सामने आया है, जहां शातिर चोरों ने दुकान को निशाना बनाते हुए करीब 15 से 16 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए।
Trending Videos
दुकान मालिक विवेक कपूर ने बताया कि वह रोजाना की तरह रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब दुकान खोली तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। शो-केस टूटे पड़े थे और सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि चोर सोने-चांदी के कीमती गहने चोरी कर ले गए हैं, जिनमें ग्राहकों द्वारा बनवाने के लिए दिए गए गहने भी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोशनदान की ग्रिल काटकर घुसे, डीडीआर भी ले गए
विवेक कपूर के मुताबिक दुकान के बाहर शटर और ताले पूरी तरह सुरक्षित थे। चोरों ने बेहद शातिर तरीके से चौथी मंजिल पर बने रोशनदान की ग्रिल काटकर दुकान में एंट्री की। वारदात को अंजाम देने के बाद पहचान मिटाने के लिए चोर सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना आदमपुर के प्रभारी रविंदर पाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी ने दावा किया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।