सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Barabanki News ›   A teenager was kidnapped for a ransom of 10 lakh rupees, and the mastermind turned out to be a neighbor

Barabanki News: 10 लाख के लिए किया किशोर का अपहरण, मास्टर माइंड निकला पड़ोसी

संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी Updated Sun, 11 Jan 2026 09:59 PM IST
विज्ञापन
A teenager was kidnapped for a ransom of 10 lakh rupees, and the mastermind turned out to be a neighbor
पुुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपहरण करने वाले ​किशोर के आरोपी।
विज्ञापन
बाराबंकी। अमेठी जिले से किशोर का अपहरण कर बाराबंकी में बंधक बनाकर 10 लाख रुपये की फिरौती वसूलने की तैयारी थी। फिरौती मांगे जाने से पहले ही किशोर ने साहस का परिचय देते हुए खुद को आजाद करा लिया। साथ ही उसकी सक्रियता से ग्रामीणों ने एक बदमाश को भी पकड़ लिया। अपहरण का मास्टर माइंड किशोर का पड़ोसी निकला। पुलिस ने रविवार को पूरी साजिश का खुलासा किया। इसमें शामिल तीन आरोपी जेल भेज दिए गए।
Trending Videos

पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एएसपी दक्षिणी रितेश कुमार ने बताया कि अमेठी जिले के शिवरतनगंज क्षेत्र के बैसनपुरवा निवासी राकेश कुमार पांडेय दिल्ली में काम करते हैं। 10 दिसंबर को दो युवक उनके घर पहुंचे और किसी फॉर्म को भरवाने का बहाना बनाकर उनके 14 वर्षीय भतीजे कार्तिक पांडेय उर्फ हर्ष को गांव के बाहर ले गए। वहां पहले से खड़ी बोलेरो में उसे बैठा लिया। कहा कि फॉर्म खत्म हो गया है। इसके बाद आरोपी कार्तिक को सुल्तानपुर–लखनऊ हाईवे होते हुए हैदरगढ़ ले गए और 12 टोल प्लाजा के पास एक जर्जर कमरे में उसे बंधक बना लिया। इसी दौरान किशोर मौका मिलते ही छत पर पहुंच गया और वहां से कूदकर भाग निकला। बाहर निकलते ही उसने आसपास के दुकानदारों को अपनी आपबीती बताई। किशोर की बात सुनकर ग्रामीण एकजुट हुए और भाग रहे एक बदमाश अमेठी जिले के इन्हौना थाना क्षेत्र के फरीदगढ़ निवासी नुरैन को दबोचा। पुलिस ने देर रात नुरैन से पूछताछ के आधार पर दो अन्य आरोपियों किशोर के गांव का ही शिवम शुक्ला और अमेठी के इन्हौना थाना क्षेत्र के पूरे भट्ठा निवासी फैजल को भी गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

एएसपी ने बताया कि इस पूरी वारदात की साजिश शिवम शुक्ला ने रची थी, जिसने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर 10 लाख रुपये फिरौती वसूलने की योजना बनाई थी। मामले में आगे की जांच जारी है। यह भी पता लगा है कि दोनों परिवारों में कोई रंजिश तो नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed