सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Jalandhar Firing and attacks with swords inside house

जालंधर में गुंडागर्दी: घर में घुसकर फायरिंग व तलवारों से हमला, गांव में विवाद के बाद की मारपीट

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 15 Jan 2026 11:20 AM IST
विज्ञापन
सार

घायल की बहन रिम्पी ने बताया कि चार युवक जबरन घर में घुस आए और उसके भाई को बेरहमी से पीटने लगे। शोर सुनकर जब इलाके के लोग इकट्ठा होने लगे तो हमलावर फरार हो गए, लेकिन जाते-जाते उन्होंने दहशत फैलाने के लिए तीन हवाई फायर भी किए।

Jalandhar Firing and attacks with swords inside house
जानकारी देती पीड़ित महिला - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

थाना रामा मंडी के अधीन झंडू सिंघा क्षेत्र के धोगड़ी गांव में कुछ युवकों ने एक घर में घुसकर गोलियां चलाईं और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में घुसते ही तीन हवाई फायर किए और वहां मौजूद लोगों पर तलवारों व अन्य हथियारों से वार कर दिया। इस हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Trending Videos




पीड़ित महिला ने बताया कि बीते दिनों उनके बेटे का गांव के कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था, जिसमें हमलावरों ने उसके बेटे के हाथ पर खंडे से हमला कर उसे घायल कर दिया था। उस समय किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई। महिला के अनुसार, दोपहर राहुल और सौरभ अपने तीन अन्य साथियों के साथ घर पहुंचे और अचानक बेटे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


घायल की बहन रिम्पी ने बताया कि चार युवक जबरन घर में घुस आए और उसके भाई को बेरहमी से पीटने लगे। शोर सुनकर जब इलाके के लोग इकट्ठा होने लगे तो हमलावर फरार हो गए, लेकिन जाते-जाते उन्होंने दहशत फैलाने के लिए तीन हवाई फायर भी किए। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी शिकायत के बावजूद कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमें जो वीडियो मिले हैं उनकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed