सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Police encounter in Jalandhar Two shooters involved in Dhami murder case arrested

जालंधर में पुलिस एनकाउंटर: धामी हत्याकांड के दो शूटर गिरफ्तार, पैरों में गोली लगने से घायल

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 18 Jan 2026 11:01 AM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के जालंधर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को गोली लगी है। 

Police encounter in Jalandhar Two shooters involved in Dhami murder case arrested
मौके पर पुलिस टीम। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केसर धामी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए जालंधर रूरल पुलिस ने डरोली कलां क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद दो वांछित शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने मौके से दो पिस्टल (.32 बोर), 03 जिंदा कारतूस, 03 खाली खोल और हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।

Trending Videos


सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस जालंधर रूरल हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि 16 जनवरी 2026 को संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के पास केसर धामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके संबंध में थाना आदमपुर में बीएनएस की धारा 103, 3(5) और आर्म्स एक्ट की धाराओं 25-54-59 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी आदमपुर राजीव कुमार की निगरानी में कई विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसएसपी विर्क के अनुसार आज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी हत्या के बाद छिपाए गए हथियार लेने के लिए संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के पास एक मोटर के नजदीक पहुंचने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर खुफिया ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली पुलिस की स्कॉर्पियो गाड़ी को लगी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों को घायल कर काबू कर लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव दविड़ा अहराना निवासी चंद्रशेखर और गांव डरोली कलां निवासी जसपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और उनसे आगे की पूछताछ के दौरान और खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed