{"_id":"69575b58ec3163a88f070b44","slug":"woman-body-found-near-puwaran-pully-in-jalandhar-syringe-in-her-hand-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: पुवारां पुली के पास मिली 20 साल की लाश, हाथ में लगी थी सिरिंज; पहचान के प्रयास जारी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jalandhar: पुवारां पुली के पास मिली 20 साल की लाश, हाथ में लगी थी सिरिंज; पहचान के प्रयास जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 02 Jan 2026 11:16 AM IST
विज्ञापन
सार
नए साल की सुबह करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि पुवारां पुली के पास कच्चे रास्ते पर एक युवती का शव पड़ा है, जो गांव निजरां की ओर जाता है।
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर में लांबड़ा थाना क्षेत्र के गांव पुवारां पुली के पास करीब 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती की बाजू में इंजेक्शन की सिरिंज लगी हुई थी, जबकि पास ही उसके जूते रखे मिले। दोनों पैरों पर रगड़ों के गहरे जख्म पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवती की मौत ओवरडोज से हुई, हालांकि शव को मौके पर फेंके जाने की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।
मृतका के शरीर पर कई टैटू बने हुए हैं—एक बाजू पर भोला, दूसरी बाजू पर सीतारानी और विक्रम, जबकि गर्दन के पास गिल गुदा हुआ है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के इलाकों में अनाउंसमेंट करवाई, लेकिन अब तक कोई पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस के अनुसार, मृतका की जेब से कोई भी ऐसा सामान नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
डीएसपी नरिंदर सिंह औजला ने बताया कि युवती की शिनाख्त के प्रयास लगातार जारी हैं और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, नए साल की सुबह करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि पुवारां पुली के पास कच्चे रास्ते पर एक युवती का शव पड़ा है, जो गांव निजरां की ओर जाता है। सूचना मिलते ही थाना लांबड़ा के एसएचओ गुरमीत राम फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
Trending Videos
मृतका के शरीर पर कई टैटू बने हुए हैं—एक बाजू पर भोला, दूसरी बाजू पर सीतारानी और विक्रम, जबकि गर्दन के पास गिल गुदा हुआ है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के इलाकों में अनाउंसमेंट करवाई, लेकिन अब तक कोई पहचान नहीं हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार, मृतका की जेब से कोई भी ऐसा सामान नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
डीएसपी नरिंदर सिंह औजला ने बताया कि युवती की शिनाख्त के प्रयास लगातार जारी हैं और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, नए साल की सुबह करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि पुवारां पुली के पास कच्चे रास्ते पर एक युवती का शव पड़ा है, जो गांव निजरां की ओर जाता है। सूचना मिलते ही थाना लांबड़ा के एसएचओ गुरमीत राम फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।