सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Husband and wife commit suicide, write names of accused on wall, allege blackmail

Jalandhar News: पति-पत्नी ने की आत्महत्या कर दीवार पर लिखे आरोपियों के नाम, ब्लैकमेल करने का आरोप

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 06 Nov 2025 10:05 PM IST
विज्ञापन
Husband and wife commit suicide, write names of accused on wall, allege blackmail
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

बरनाला। बरनाला के गांव मेहता मे पति पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पारिवारिक सदस्यों ने पड़ोसी पर पत्नी को अवैध संबंधों के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पडोसी 6 महीने से ब्लैकमेल कर रहा था। घटना की सूचना ग्राम वासियों ने पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान निर्मल सिंह 50 वर्ष और पत्नी रमनदीप कौर 45 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक ने अपने कमरे की दीवार पर एक सुसाइड नोट लिखा और सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये आरोपी और उसके परिवार को सजा देने की मांग की। मृतक निर्मल सिंह लकड़ी का काम करता था। वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहता था।
बताया जा रहा है कि गांव के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति का उसकी पत्नी के साथ कुछ समय से अवैध संबंध चल रहा था तो निर्मल सिंह निम्मा को इसके बारे में पता चला। निर्मल सिंह निम्मा ने अपने परिवार और 12 साल के मासूम बेटे की जिंदगी बर्बाद न हो इसके लिए पड़ोसी को घर में बिठाकर अपनी पत्नी के अवैध संबंध के मामले को खत्म करने की बात भी कही थी। पड़ोसी उसकी पत्नी की तस्वीरों और वीडियो के जरिये उसे खुलेआम ब्लैकमेल कर रहा था और उसकी गैरमौजूदगी में सीधे उसके घर में घुस आता था। यह बर्दाश्त न कर पाने पर मृतक निर्मल ने बीती रात अपनी पत्नी और खुद को घर के एक कमरे में बंद कर लिया और आत्महत्या कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन

आत्महत्या से पहले वीडियो पोस्ट किया
मृतक निर्मल सिंह ने अपने साथ हुई घटना को बयां करते हुए आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और इस पूरी घटना की जानकारी दी। मृतक ने सोशल मीडिया पर आरोपी पड़ोसियों के पूरे परिवार के खिलाफ मौत की सजा की मांग की है। मृतक ने दीवार पर आरोपियों के नाम भी लिखे हैं। डीएसपी तपा गुरविंदर सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर जाकर जायजा ले रही है। मृतक पति-पत्नी की मौत के कारणों की जाँच की जा रही है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसकी पत्नी के साथ संबंधों का भी जिक्र है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article