सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Indian-origin writer Meera Syal awarded title of Dame by King Charles

मीरा स्याल: दो संस्कृतियों के बीच खड़ी आवाज, भारतीय मूल की लेखिका को किंग चार्ल्स ने दी डेम की उपाधि

सुरिंदर पाल, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 31 Dec 2025 10:33 AM IST
विज्ञापन
सार

जालंधर से संबंधित मीरा स्याल को ब्रिटेन के महाराज चार्ल्स की तरफ से डेम यानी कमांडर ऑफ द आर्डर ऑफ ब्रिटिश इंप्यार की उपाधि दी गई। 

Indian-origin writer Meera Syal awarded title of Dame by King Charles
मीरा स्याल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन की साहित्यिक और सांस्कृतिक दुनिया में जब भी प्रवासी पहचान, नस्लीय संवेदना और आत्मसम्मान की बात होती है, तो मीरा स्याल का नाम स्वतः ही केंद्र में आ जाता है। भारतीय मूल की यह लेखिका, अभिनेत्री और पटकथा लेखक केवल कहानियां नहीं लिखती। वे इतिहास के हाशिये पर खड़े लोगों को मुख्यधारा में स्थान दिलाती हैं। जालंधर से संबंधित मीरा स्याल को ब्रिटेन के महाराज चार्ल्स की तरफ से डेम यानी कमांडर ऑफ द आर्डर ऑफ ब्रिटिश इंप्यार की उपाधि दी गई। 
Trending Videos

पंजाब से ब्रिटेन तक की यात्रा

27 जून 1961 को इंग्लैंड के वॉल्वरहैम्प्टन में जन्मी मीरा स्याल के माता-पिता जालंधर पंजाब से ब्रिटेन गए थे। घर में भारतीय संस्कार और बाहर ब्रिटिश समाज—यही द्वंद्व आगे चलकर उनकी रचनाओं की आत्मा बना। मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी साहित्य और नाटक की पढ़ाई के दौरान उनकी कलम को धार मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन

लेखनी जिसने पहचान दी

अनिता एंड मी एक ऐसा उपन्यास जिसने ब्रिटिश समाज को उसकी अपनी परतें दिखा दीं। नस्ल, वर्ग और दोस्ती के सवालों को एक किशोरी की निगाह से कहना मीरा स्याल की बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। इसके बाद आया लाईफ इज़ नॉट आल हाहाहा जिसमें आधुनिक महिलाओं की इच्छाएं, असहजताएं और आत्म-संघर्ष पूरे साहस के साथ उभरे।

टेलीविजन पर क्रांति

मीरा स्याल का असर सिर्फ किताबों तक सीमित नही रहा। मीरा स्याल के दो कार्यक्रमों ने ब्रिटिश टीवी की सोच बदल दी। पहली बार एशियाई किरदारों को मज़ाक का विषय नहीं, बल्कि व्यंग्य के माध्यम से सशक्त आवाज़ के रूप में प्रस्तुत किया गया।

हास्य के पीछे छिपा गंभीर सत्य

मीरा स्याल की खासियत उनका हास्य है हल्का, चुटीला, लेकिन भीतर तक झकझोर देने वाला। वह नस्लवाद, महिला अस्मिता और सामाजिक भेदभाव जैसे मुद्दों को इस तरह रखती हैं कि पाठक मुस्कराते हुए भी सोचने पर मजबूर हो जाता है।

आज की प्रासंगिक आवाज

आज जब दुनिया फिर से पहचान और असहिष्णुता के सवालों से जूझ रही है, मीरा स्याल की रचनाएं पहले से कहीं अधिक जरूरी हो गई हैं। वे बताती हैं कि अपनी जड़ों से जुड़े रहकर भी वैश्विक नागरिक कैसे बना जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed