{"_id":"69748f18103a49886d091e4e","slug":"jalandhar-cia-staff-arrested-three-youths-recovered-two-illegal-weapons-three-live-cartridges-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: सीआईए स्टाफ ने पकड़े तीन युवक, दो अवैध हथियार और तीन जिंदा कारतूस बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar: सीआईए स्टाफ ने पकड़े तीन युवक, दो अवैध हथियार और तीन जिंदा कारतूस बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:52 PM IST
विज्ञापन
सार
आरोपी साहिल सिंह से एक पिस्टल .32 बोर, आरोपी मोहित कुमार उर्फ चुटकी से एक देसी कटा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस, जबकि आरोपी कर्मवीर सिंह उर्फ कांबी से दो जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद किए गए।
आरोपियों से बरामद हथियार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ टीम ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई।
सीआईए स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध हथियार और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक सीआईए स्टाफ की टीम कपूरथला रोड नहर पुल के पास गश्त कर रही थी, तभी गुप्त सूचना मिली कि साहिल सिंह संधू निवासी न्यू राज नगर मधुबन कॉलोनी, मोहित कुमार उर्फ चुटकी निवासी गोपाल नगर और कर्मवीर सिंह उर्फ कांबी निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर क्षेत्र में बाबा बुद्धा जी पुल और टिकोनी पार्क के आसपास अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को काबू कर लिया गया।
तलाशी के दौरान आरोपी साहिल सिंह से एक पिस्टल .32 बोर, आरोपी मोहित कुमार उर्फ चुटकी से एक देसी कटा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस, जबकि आरोपी कर्मवीर सिंह उर्फ कांबी से दो जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद किए गए। इस संबंध में थाना बस्ती बाबा खेल में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार कहां से लाए गए थे और इनके पीछे क्या मंशा थी।
Trending Videos
सीआईए स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध हथियार और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक सीआईए स्टाफ की टीम कपूरथला रोड नहर पुल के पास गश्त कर रही थी, तभी गुप्त सूचना मिली कि साहिल सिंह संधू निवासी न्यू राज नगर मधुबन कॉलोनी, मोहित कुमार उर्फ चुटकी निवासी गोपाल नगर और कर्मवीर सिंह उर्फ कांबी निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर क्षेत्र में बाबा बुद्धा जी पुल और टिकोनी पार्क के आसपास अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को काबू कर लिया गया।
तलाशी के दौरान आरोपी साहिल सिंह से एक पिस्टल .32 बोर, आरोपी मोहित कुमार उर्फ चुटकी से एक देसी कटा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस, जबकि आरोपी कर्मवीर सिंह उर्फ कांबी से दो जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद किए गए। इस संबंध में थाना बस्ती बाबा खेल में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार कहां से लाए गए थे और इनके पीछे क्या मंशा थी।