Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Jalandhar News
›
Tragedy in Jalandhar nine year old boy died after falling into deep pit in field following heavy rain
{"_id":"6974757a9d3c89373d0ce6e6","slug":"video-tragedy-in-jalandhar-nine-year-old-boy-died-after-falling-into-deep-pit-in-field-following-heavy-rain-2026-01-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"जालंधर में खेत में बने गहरे गड्ढे में गिरे नाै साल के मासूम की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जालंधर में खेत में बने गहरे गड्ढे में गिरे नाै साल के मासूम की मौत
जालंधर में बसंत पंचमी के दिन हुई मूसलाधार बारिश ने जहां कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी, वहीं मकसूदां क्षेत्र में यह बारिश एक परिवार के लिए कभी न भूलने वाला दुख लेकर आई।
सुरानुसी पेट्रोल पंप के पास स्थित खेत में, बरसाती पानी से फसल बचाने के लिए एक किसान ने करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा हुआ था। शुक्रवार दोपहर बाद जब बारिश थमी तो बच्चे पतंग उड़ाने लगे। इसी दौरान पतंग लूटने के लिए खेत की ओर दौड़ते समय 9 वर्षीय बच्चा गहरे गड्ढे में गिर गया।
घटना के समय उसके साथ मौजूद अन्य बच्चे घबरा कर घर भाग गए और किसी को इसकी सूचना नहीं दी। जब बच्चा देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला।
इसके बाद परिवार ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना नंबर एक की पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया। जांच के दौरान रात करीब 8 बजे खेत में बने गहरे गड्ढे से बच्चे का शव बरामद हुआ।
मृतक की पहचान शिवम के रूप में हुई है। बच्चे के परिजनों ने किसान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि निजी लाभ के लिए खेत में इतना गहरा गड्ढा खोदा गया, जो उनके भतीजे की मौत का कारण बना। परिजनों ने प्रशासन से संबंधित किसान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना नंबर एक के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।