{"_id":"68e157dede28c7c8130e822e","slug":"jalandhar-police-arrested-two-accused-in-an-encounter-2025-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"जालंधर पुलिस को बड़ी कामयाबी: दो फरार आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, हथियार हुए बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जालंधर पुलिस को बड़ी कामयाबी: दो फरार आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, हथियार हुए बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 04 Oct 2025 10:52 PM IST
सार
जालंधर ग्रामीण पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक 32 बोर की पिस्तौल, दो ज़िंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है।
विज्ञापन
जालंधर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर ग्रामीण पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक 32 बोर की पिस्तौल, दो ज़िंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (डी) सरबजीत राय की अगुवाई में की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि 4 अक्तूबर 2025 को एएसआई दया चंद गश्त पर थे, जब नेहर सुआ हरिपुर रोड पर एक स्प्लेंडर बाइक सवार युवक को रोकने की कोशिश की गई। युवक ने रुकने की बजाय भागने का प्रयास किया लेकिन गिर पड़ा और पुलिस पर गोली चला दी।
जवाबी कार्रवाई में एएसआई दया चंद ने फायर किया, जिससे आरोपी मनजीत सिंह उर्फ घोड़ी के दाहिने हाथ में गोली लगी। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गगन कुमार उर्फ गगी पुत्र राजिंदर कुमार निवासी बोलिना, थाना पतारा, जालंधर और मनजीत सिंह उर्फ घोड़ी पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव पतारा, थाना पतारा, जालंधर ग्रामीण के रूप में हुई।
दोनों आरोपी हत्या सहित कई संगीन मामलों में वांछित थे। मार्च में इन दोनों ने जालंधर कैंट क्षेत्र में हरकरनजीत सिंह उर्फ गंगी निवासी हरिपुर पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट से संबंधित गंभीर धाराएं शामिल हैं।
Trending Videos
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि 4 अक्तूबर 2025 को एएसआई दया चंद गश्त पर थे, जब नेहर सुआ हरिपुर रोड पर एक स्प्लेंडर बाइक सवार युवक को रोकने की कोशिश की गई। युवक ने रुकने की बजाय भागने का प्रयास किया लेकिन गिर पड़ा और पुलिस पर गोली चला दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाबी कार्रवाई में एएसआई दया चंद ने फायर किया, जिससे आरोपी मनजीत सिंह उर्फ घोड़ी के दाहिने हाथ में गोली लगी। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गगन कुमार उर्फ गगी पुत्र राजिंदर कुमार निवासी बोलिना, थाना पतारा, जालंधर और मनजीत सिंह उर्फ घोड़ी पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव पतारा, थाना पतारा, जालंधर ग्रामीण के रूप में हुई।
दोनों आरोपी हत्या सहित कई संगीन मामलों में वांछित थे। मार्च में इन दोनों ने जालंधर कैंट क्षेत्र में हरकरनजीत सिंह उर्फ गंगी निवासी हरिपुर पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट से संबंधित गंभीर धाराएं शामिल हैं।