{"_id":"690d7bb504f2e04d5b09a93a","slug":"ladowali-government-school-wins-jalandhar-premier-league-mp-harbhajan-singh-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"युद्ध नशे के विरुद्ध: जालंधर प्रीमियर लीग में लाडोवाली सरकारी स्कूल को मिली जीत, सांसद हरभजन सिंह भी पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
युद्ध नशे के विरुद्ध: जालंधर प्रीमियर लीग में लाडोवाली सरकारी स्कूल को मिली जीत, सांसद हरभजन सिंह भी पहुंचे
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 07 Nov 2025 10:25 AM IST
सार
मुकाबले में सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाडोवाली ने विरोधी टीम को 225 रनों का लक्ष्य दिया और 192 रनों से जीत हासिल की। कृष्णा शर्मा ने अपनी 106 रनों की पारी से टीम को मजबूती प्रदान की और मैन ऑफ द मैच चुने गए।
विज्ञापन
खिलाड़ियों से मिलते हरभजन मान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत वासल एजुकेशन द्वारा जालंधर प्रशासन के सहयोग से आईवी वर्ल्ड स्कूल में जालंधर प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। आज का मैच सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाडोवाली और गुरु नानक फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल, जालंधर के बीच खेला गया।
Trending Videos
इस मुकाबले में सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाडोवाली ने विरोधी टीम को 225 रनों का लक्ष्य दिया और 192 रनों से जीत हासिल की। कृष्णा शर्मा ने अपनी 106 रनों की पारी से टीम को मजबूती प्रदान की और मैन ऑफ द मैच चुने गए। इस मौके पर राज्य सभा सदस्य और भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह खिलाड़ियों को आशीर्वाद देने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने जीवन में अनुशासन, हौसले और मेहनत की महत्वता पर जोर देते हुए युवाओं को अपने सपनों को समर्पण की भावना से पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा खेलों को जमीनी स्तर पर प्रोत्साहित करने और युवा खिलाड़ियों को सशक्त बनाने के प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की।
इस मौके पर डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में न केवल अनुशासन लाते है,बल्कि टीम वर्क की भावना भी पैदा करते है। इस मौके पर वासल एजुकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार वासल और सी.ई.ओ. राघव वासल ने इस बात पर जोर दिया कि खेल हमें अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बैंड और भांगड़े की प्रस्तुति भी दी गई।