सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Sacrilege in Jalandhar SGPC took away holy scripture congregation wept

जालंधर में बेअदबी: एसजीपीसी साथ ले गई पावन स्वरूप, रो पड़ी संगत; एक कमरे में चल रहा था गुरुद्वारा

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 22 Jan 2026 01:44 PM IST
विज्ञापन
सार

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा साहिब से गुरु स्वरूप को उठा लिया गया। जैसे ही गुरु साहिब की विदाई हुई, गांव की संगत की आंखें नम हो गईं। रोजाना माथा टेकने और सेवा करने आने वाली महिलाएं फूट-फूट कर रो पड़ीं।

Sacrilege in Jalandhar SGPC took away holy scripture congregation wept
भावुक हुई गांव की महिलाएं - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जालंधर के गांव माहलां में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़ने की घटना के बाद फिल्लौर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 
Trending Videos




शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा साहिब से गुरु स्वरूप को उठा लिया गया। जैसे ही गुरु साहिब की विदाई हुई, गांव की संगत की आंखें नम हो गईं। रोजाना माथा टेकने और सेवा करने आने वाली महिलाएं फूट-फूट कर रो पड़ीं। महिला संगत ने कहा कि जो हुआ वह बेहद दुखद है। रोज गुरु घर आकर सेवा करना उनकी दिनचर्या थी, लेकिन अब यह सोचकर दिल बैठा जा रहा है कि कल से गुरु साहिब के दर्शन नहीं हो पाएंगे। संगत ने कहा कि एकता की कमी और गुरुद्वारे की सही देखरेख न होना भी इस स्थिति का कारण बना।

एक कमरे में चल रहा था गुरुद्वारा, जर्जर हालत 

संगत ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब एक कमरे में ही चल रहा था। छत पुरानी थी और बरसात के दिनों में सीलन व पानी टपकने की समस्या रहती थी। अभी तक कोई औपचारिक कमेटी नहीं बनी थी, जिससे रख-रखाव भी ठीक से नहीं हो पा रहा था। हाल ही में कमेटी बनाने और गुरुद्वारे के विस्तार को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना घट गई। गुरु स्वरूप की विदाई के समय महिला संगत बेहद भावुक हो गई। कई युवतियां रोती नजर आईं। संगत ने मांग की कि दोषी को सख्त सजा दी जाए और गुरुद्वारे की मर्यादा को फिर से बहाल कर यहां दोबारा गुरु साहिब का प्रकाश किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

गिरफ्तार बच्चा जुवेनाइल, नरमी से पूछताछ की मांग

गांव वालों ने आरोपी बच्चे को लेकर भी संवेदनशील रुख अपनाया। उनका कहना है कि बच्चा मानसिक रूप से पूरी तरह विकसित नहीं है और संभव है कि उसे किसी ने मोहरा बनाया हो। संगत ने पुलिस से अपील की कि बच्चे के साथ नरमी से पेश आया जाए और प्यार से पूछताछ कर सच्चाई सामने लाई जाए।

एसएसपी बोले- नाबालिग बच्चा मानसिक रूप से कमजोर

जालंधर देहात के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि बच्चा शाम करीब 6:30 बजे गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुआ और बाहर निकलते समय बेअदबी की। प्रारंभिक जांच में बच्चा मानसिक रूप से कमजोर पाया गया है। मामला जुवेनाइल एक्ट के तहत दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed