{"_id":"693b90cbc4cd6b384304a22c","slug":"sidhu-moosewala-mother-charan-kaur-sent-legal-notice-to-christian-global-action-committee-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: क्रिश्चियन समुदाय ने फूंका था मूसेवाला की मां का पुतला, चरण कौर ने भेजा 10 लाख का नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar: क्रिश्चियन समुदाय ने फूंका था मूसेवाला की मां का पुतला, चरण कौर ने भेजा 10 लाख का नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 12 Dec 2025 09:19 AM IST
सार
नोटिस में कमेटी से 15 दिन के अंदर बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने, इसे अखबारों व सोशल मीडिया पर एक महीने तक प्रकाशित करने और 10 लाख की क्षतिपूर्ति देने की मांग की गई है।
विज्ञापन
प्रदर्शन में सिद्धू मूसेवाला की मां का फोटो लगा पुतला
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का पुतला जलाने के मामले में नया विवाद खड़ा हो गया है। चरण कौर ने अपने वकील के जरिए क्रिश्चियन ग्लोबल एक्शन कमेटी को 10 लाख रुपये का लीगल नोटिस भेजा है।
नोटिस में पूछा गया है कि आखिर किसके इशारे पर उनका पुतला लाया गया और जलाने की कोशिश की गई। नोटिस में कमेटी से 15 दिन के अंदर बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने, इसे अखबारों व सोशल मीडिया पर एक महीने तक प्रकाशित करने और 10 लाख की क्षतिपूर्ति देने की मांग की गई है।
चेतावनी दी गई है कि समय पर माफी न मांगने पर बीएनएस की धारा 356 के तहत केस दर्ज कराया जाएगा, जिसमें 2 साल जेल तक का प्रावधान है। 10 दिसंबर को डीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन के दौरान गलती से चरण कौर का पुतला लाने की बात क्रिश्चियन समुदाय पहले ही मान चुका है, लेकिन इस घटना से सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों में काफी नाराजगी है।
Trending Videos
नोटिस में पूछा गया है कि आखिर किसके इशारे पर उनका पुतला लाया गया और जलाने की कोशिश की गई। नोटिस में कमेटी से 15 दिन के अंदर बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने, इसे अखबारों व सोशल मीडिया पर एक महीने तक प्रकाशित करने और 10 लाख की क्षतिपूर्ति देने की मांग की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चेतावनी दी गई है कि समय पर माफी न मांगने पर बीएनएस की धारा 356 के तहत केस दर्ज कराया जाएगा, जिसमें 2 साल जेल तक का प्रावधान है। 10 दिसंबर को डीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन के दौरान गलती से चरण कौर का पुतला लाने की बात क्रिश्चियन समुदाय पहले ही मान चुका है, लेकिन इस घटना से सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों में काफी नाराजगी है।