{"_id":"6946d7dcf059917d120bb46a","slug":"social-worker-sonia-sethi-received-the-national-save-the-humanity-award-for-the-second-time-faridkot-news-c-67-1-spkl1008-101346-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: समाज सेविका सोनिया सेठी को दूसरी बार मिला नेशनल सेव दी ह्यूमैनिटी अवॉर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: समाज सेविका सोनिया सेठी को दूसरी बार मिला नेशनल सेव दी ह्यूमैनिटी अवॉर्ड
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदकोट। हेल्प फॉर निडी फाउंडेशन द्वारा देश भर में समाज की किसी न किसी रूप में सेवा करने वाली संस्थाओं ओर समाज सेवियों का सम्मान करने और मेला रक्तदानियों का एक कार्यक्रम ए पी इंटरनेशनल स्कूल बठिंडा में आयोजित किया गया। इसमें देश भर में समाज के लिए सेवाएं दे रहे समाज सेवियों और संस्थाओं को नेशनल सेव दी ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
फरीदकोट जिले में से सोनिया रानी को यह सम्मान संस्था द्वारा दूसरी बार दिया गया। सोनिया रानी इस समय क्रिसिल फाउंडेशन में सेंटर मैनेजर फाइनेंशियल के रूप में फरीदकोट के वित्तीय साक्षरता केंद्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं और समाज को बैंकिंग सेवाओं के बारे में जागरूक कर रही हैं।
वह जिला फरीदकोट में बच्चों की सुरक्षा के लिए चलने वाली राष्ट्रीय आपातकालीन फोन सेवा 1098 में जिला कोआर्डिनेटर के रूप में पूरे 11 साल अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुकी हैं और सैकड़ों बेसहारा बच्चों को अपने परिवारों के साथ मिला चुके हैं और बहुत से बच्चों को न्याय दिलवा चुकी हैं साथ ही सोनिया रानी समय समय पर रक्तदान करके समाज में अपनी सेवाएं निभाती रहती हैं और उन्हें में बठिंडा में संस्था द्वारा आयोजित प्रोग्राम में रक्तदान कर अपना कर्तव्य निभाया। बैंक में कार्य करने के साथ वह समाज के प्रति लोग भलाई के कार्य में आगे रहती हैं। इन्हीं कार्यों के देखते हुए हेल्प फॉर नीडी फाउंडेशन बठिंडा द्वारा उन्हें नेशनल सेव दी ह्यूमैनिटी पुरस्कार से दूसरी बार सम्मानित किया गया।
फ़ोटो 20frd1 - फरीदकोट की समाज सेविका सोनिया सेठी को नेशनल अवार्ड देते मेहमान।
Trending Videos
फरीदकोट। हेल्प फॉर निडी फाउंडेशन द्वारा देश भर में समाज की किसी न किसी रूप में सेवा करने वाली संस्थाओं ओर समाज सेवियों का सम्मान करने और मेला रक्तदानियों का एक कार्यक्रम ए पी इंटरनेशनल स्कूल बठिंडा में आयोजित किया गया। इसमें देश भर में समाज के लिए सेवाएं दे रहे समाज सेवियों और संस्थाओं को नेशनल सेव दी ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
फरीदकोट जिले में से सोनिया रानी को यह सम्मान संस्था द्वारा दूसरी बार दिया गया। सोनिया रानी इस समय क्रिसिल फाउंडेशन में सेंटर मैनेजर फाइनेंशियल के रूप में फरीदकोट के वित्तीय साक्षरता केंद्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं और समाज को बैंकिंग सेवाओं के बारे में जागरूक कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह जिला फरीदकोट में बच्चों की सुरक्षा के लिए चलने वाली राष्ट्रीय आपातकालीन फोन सेवा 1098 में जिला कोआर्डिनेटर के रूप में पूरे 11 साल अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुकी हैं और सैकड़ों बेसहारा बच्चों को अपने परिवारों के साथ मिला चुके हैं और बहुत से बच्चों को न्याय दिलवा चुकी हैं साथ ही सोनिया रानी समय समय पर रक्तदान करके समाज में अपनी सेवाएं निभाती रहती हैं और उन्हें में बठिंडा में संस्था द्वारा आयोजित प्रोग्राम में रक्तदान कर अपना कर्तव्य निभाया। बैंक में कार्य करने के साथ वह समाज के प्रति लोग भलाई के कार्य में आगे रहती हैं। इन्हीं कार्यों के देखते हुए हेल्प फॉर नीडी फाउंडेशन बठिंडा द्वारा उन्हें नेशनल सेव दी ह्यूमैनिटी पुरस्कार से दूसरी बार सम्मानित किया गया।
फ़ोटो 20frd1 - फरीदकोट की समाज सेविका सोनिया सेठी को नेशनल अवार्ड देते मेहमान।