{"_id":"635eaa0fe393753e01491f3d","slug":"tota-who-attacked-aap-leader-and-two-accomplices-on-remand-jalandhar-news-pkl466814878","type":"story","status":"publish","title_hn":"आप नेता पर हमला करने वाला तोता और दो साथी रिमांड पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आप नेता पर हमला करने वाला तोता और दो साथी रिमांड पर
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जालंधर। दिवाली की रात आप नेता सुभाष शर्मा और बेटे अरविंद शर्मा पर हमला करने वाले पूर्व कांग्रेसी मंत्री के गुर्गे शिवम चौहान उर्फ तोता सहित दो साथियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है। थाना डिवीजन-तीन के प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि हमला राजनीतिक रंजिश के तहत किया गया था। जुआ लूटने के बहाने हमला किया गया ताकि मामले के पीछे की कहानी छिपाई जा सके।
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था कि दिवाली की रात पहले तोता ने अपने साथियों के साथ इलाके में तोड़फोड़ की। जब सुभाष शर्मा बेटे के साथ उसे रोकने पहुंचे तो पहले हवाई फायर करने के बाद में तलवार से हमला कर दिया। सुभाष शर्मा को सिर और चेहरे में गंभीर चोटें आई थीं।
पुलिस ने आरोपी शिवम चौहान उर्फ तोता के दो साथी संजीव कुमार उर्फ सोनू निवासी बाघ करमबख्श जालंधर और नरेंद्र सूरमा वासी मोहन पार्क पुरानी दिल्ली को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तोता पर जालंधर के कई थानों में 14 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट और मारपीट के केस सबसे ज्यादा हैं।
Trending Videos
जालंधर। दिवाली की रात आप नेता सुभाष शर्मा और बेटे अरविंद शर्मा पर हमला करने वाले पूर्व कांग्रेसी मंत्री के गुर्गे शिवम चौहान उर्फ तोता सहित दो साथियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है। थाना डिवीजन-तीन के प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि हमला राजनीतिक रंजिश के तहत किया गया था। जुआ लूटने के बहाने हमला किया गया ताकि मामले के पीछे की कहानी छिपाई जा सके।
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था कि दिवाली की रात पहले तोता ने अपने साथियों के साथ इलाके में तोड़फोड़ की। जब सुभाष शर्मा बेटे के साथ उसे रोकने पहुंचे तो पहले हवाई फायर करने के बाद में तलवार से हमला कर दिया। सुभाष शर्मा को सिर और चेहरे में गंभीर चोटें आई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी शिवम चौहान उर्फ तोता के दो साथी संजीव कुमार उर्फ सोनू निवासी बाघ करमबख्श जालंधर और नरेंद्र सूरमा वासी मोहन पार्क पुरानी दिल्ली को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तोता पर जालंधर के कई थानों में 14 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट और मारपीट के केस सबसे ज्यादा हैं।