{"_id":"695fdaf0a231c0036d05a16a","slug":"woman-gives-birth-on-running-train-grp-rescue-provides-treatment-at-jalandhar-cantt-station-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"शाबाश पुलिस: चलती ट्रेन महिला की डिलीवरी... जीआरपी बनी मददगार, जालंधर कैंट स्टेशन पर दिया उपचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शाबाश पुलिस: चलती ट्रेन महिला की डिलीवरी... जीआरपी बनी मददगार, जालंधर कैंट स्टेशन पर दिया उपचार
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 08 Jan 2026 09:57 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। महिला परिवार के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी। जब ट्रेन जालंधर कैंट स्टेशन पर पहुंची तो महिला की डिलीवरी हो चुकी थी। स्टेशन पर पहुंचते ही जीआरपी पुलिस महिला व नवजात के लिए मददगार बनी।
महिला और नवजात को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा कर ट्रेन से उत्तर प्रदेश के कप्तान-गंज जा रही एक महिला जब जालंधर कैंट पहुंची तो अचानक महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। इस दौरान महिला पुनीता देवी के साथ उसका पति राज कुमार और दो छोटे बच्चे भी थे, जो उस समय घबरा गए। सफर के दौरान अचानक महिला को इतनी तेज प्रसव पीड़ा हुई कि उसने चलती ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया। ट्रेन के रुकते ही रेलवे पुलिस और मौके पर मौजूद स्टाफ ने मां व नवजात बच्चे को संभाला। महिला, उसके पति और दोनों बच्चों को सुरक्षित ट्रेन से उतारा। प्लेटफॉर्म पर ही महिला और नवजात को प्राथमिक उपचार दिया गया, जिससे मां व बच्चा दोनों पर खतरा टल गया।
Trending Videos
इस दौरान ड्यूटी पर जीआरपी एएसआई अशोक कुमार, एएसआई राजविंदर सिंह, एएसआई आस मोहम्मद और लेडी सिपाही सुरेखा रानी प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर तैनात थे। उन्होंने महिला की प्राथमिक जांच के बाद एंबुलेंस की व्यवस्था की। महिला व नवजात को तुरंत सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने दोनों की जांच की व दोनों की हालत को बेहतर बताया। इस घटना के बाद यात्रियों व स्टेशन पर मौजूद लोगों ने रेलवे पुलिस और स्टाफ की जमकर तारीफ की। लोगों का कहना था कि स्टाफ की सर्तकता के चलते ही महिला को समय पर इलाज मिला, जिससे महिला व बच्चे की जान बच गई।