{"_id":"694bfeb138e2a5c1670a0a83","slug":"young-man-from-jalandhar-reached-pakistan-army-taken-into-custody-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान पहुंचा पंजाब का युवक: पाक रेंजर्स ने पकड़ा...हथकड़ियों में बंधा शरणदीप, पिता सतनाम ने क्या बताया?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पाकिस्तान पहुंचा पंजाब का युवक: पाक रेंजर्स ने पकड़ा...हथकड़ियों में बंधा शरणदीप, पिता सतनाम ने क्या बताया?
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 24 Dec 2025 08:25 PM IST
सार
भारत-पाकिस्तान की सीमा लांघकर पंजाब का युवक पाकिस्तान पहुंच गया है। पाकिस्तानी सेना ने उसे अपनी हिरासत में लिया है। उक्त युवक शरणदीप सिंह जालंधर के शाहकोट का रहने वाला है। शरणदीप सिंह कुछ दिन पहले घर से गायब हो गया था।
विज्ञापन
पाकिस्तानी सेना की हिरासत में शरणदीप सिंह।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब का युवक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया है। वहां उसे पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में लिया है। पाकिस्तान से युवक की फोटो सामने आई है, जिसमें उसे हथिकड़ियों के साथ जकड़ा हुआ है। हालांकि युवक के परिवार का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि युवक कैसे पाकिस्तान चला गया है।
Trending Videos
उक्त युवक शरणदीप सिंह जालंधर के शाहकोट का रहने वाला है। शरणदीप सिंह कुछ दिन पहले घर से गायब हो गया था। इसके बाद पता चला कि उक्त युवक ने पंजाब के जिला कसूर में भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर को पार कर लिया, जिसके चलते उसे पाकिस्तानी रेंजरों ने पकड़ लिया। उक्त युवक के पाकिस्तान पहुंच जाने का पता तब चला, जब पाकिस्तानी फौज ने उसकी हथकड़ी लगी फोटो जारी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान सेना का कहना था कि गश्त के दौरान युवक को पाक सीमा के अंदर पाया गया था, जिसके चलते उसे हिरासत में ले लिया गया। पता चला है कि पूछताछ के बाद पाकिस्तानी फौज ने युवक को वहां की पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां व पुलिस इस बात की जांच कर रही हैं कि युवक ने सीमा क्यों पार की। क्या यह अनजाने में हुआ या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पाकिस्तानी पुलिस का कहना है कि युवक से जासूसी और तस्करी दोनों एंगल पर पूछताछ चल रही है।
उधर, जब इस बार में युवक के परिवार को पता चला तो युवक के पिता सतनाम सिंह ने कहा कि उनका बेटा नशे का आदी है। जिस दिन वह घर से गया, उसने बहुत नशा कर रखा था। काफी समय तक जब वह घर नहीं आया तो उन्होंने आठ दिसंबर को शाहकोट पुलिस थाने में शिकायत दी थी। परिवार का कहना है कि युवक नशे व धुंध के चलते गलती से सीमा पार कर गया है। परिवार ने उक्त युवक को वापस लाने की अपील की है।
शाहकोट के डीएसपी सुखपाल सिंह ने कहा कि युवक शरनदीप सिंह पाकिस्तान कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। पता चला है कि युवक को थाना गंडा सिंह पुलिस को सौंपा गया था। फिलहाल जांच की जा रही है।