{"_id":"694425305eb7b23ed90bba19","slug":"a-police-officer-was-arrested-for-accepting-a-bribe-of-10000-rupees-at-bathinda-thermal-police-station-ludhiana-news-c-16-1-pkl1027-900786-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: बठिंडा थाना थर्मल में पुलिस कर्मी 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: बठिंडा थाना थर्मल में पुलिस कर्मी 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बठिंडा। शहर के थाना थर्मल में तैनात हेड कांस्टेबल अरुण कुमार को फ्लाइंग स्क्वॉड चंडीगढ़ ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पीड़ित जगजीत सिंह द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज शिकायत के बाद हुई।
जगजीत सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले उसके खिलाफ थाना थर्मल में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल अरुण कुमार कर रहे थे। आरोप है कि आरोपी पुलिस कर्मी ने पहले उनसे 10 हजार और बाद में 5 हजार रुपये रिश्वत ली थी। हाल ही में वह तीसरी बार 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। पीड़ित ने बताया कि पुलिस कर्मी के दबाव और धमकी के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने अरुण कुमार को नकद राशि लेते हुए दबोचा।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर चंडीगढ़ ले जाया गया है और मामले की आगे की जांच सीबीआई स्तर की टीम कर रही है। यह घटना बठिंडा में पुलिस व्यवस्था में सुधार और भ्रष्टाचार नियंत्रण की दिशा में उठाया गया कदम मानी जा रही है।
Trending Videos
बठिंडा। शहर के थाना थर्मल में तैनात हेड कांस्टेबल अरुण कुमार को फ्लाइंग स्क्वॉड चंडीगढ़ ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पीड़ित जगजीत सिंह द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज शिकायत के बाद हुई।
जगजीत सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले उसके खिलाफ थाना थर्मल में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल अरुण कुमार कर रहे थे। आरोप है कि आरोपी पुलिस कर्मी ने पहले उनसे 10 हजार और बाद में 5 हजार रुपये रिश्वत ली थी। हाल ही में वह तीसरी बार 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। पीड़ित ने बताया कि पुलिस कर्मी के दबाव और धमकी के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने अरुण कुमार को नकद राशि लेते हुए दबोचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर चंडीगढ़ ले जाया गया है और मामले की आगे की जांच सीबीआई स्तर की टीम कर रही है। यह घटना बठिंडा में पुलिस व्यवस्था में सुधार और भ्रष्टाचार नियंत्रण की दिशा में उठाया गया कदम मानी जा रही है।