{"_id":"694426173679a250750da866","slug":"akali-dal-remains-bathinda-only-party-happy-even-at-third-position-mann-ludhiana-news-c-16-1-pkl1082-900723-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"सिर्फ बठिंडा की पार्टी बनकर रह गई अकाली दल, तीसरे नंबर पर भी खुश: मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिर्फ बठिंडा की पार्टी बनकर रह गई अकाली दल, तीसरे नंबर पर भी खुश: मान
विज्ञापन
विज्ञापन
-पंजाब पंचायत चुनाव में आप ने कांग्रेस, अकाली व भाजपा को पीछे छोड़ा, मुख्यमंत्री मान ने विपक्ष और कांग्रेस पर साधा निशाना
-- -
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के नतीजों पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गांवों के चुनाव में भी शिरोमणि अकाली दल तीसरे नंबर पर रहकर खुश है। अकाली दल सिर्फ बठिंडा की पार्टी बनकर रह गई है। अगर इसे वह जीत मानते हैं तो यह जीत उन्हें मुबारक। मान ने बताया कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस से चार गुना, अकाली दल से पांच गुना और भाजपा से 20 गुना अधिक सीटें जीती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने इस चुनाव के जरिए आप सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाई है।
मान ने कहा कि जहां भी पार्टी थोड़े अंतर से हारी है, वहां कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर किया जाएगा। उन्होंने भाजपा को अपने पैतृक गांव सतोज में केवल एक वोट मिलने पर भी आभार जताया और कहा कि जल्द ही गांव जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस धूरी में 9 वोटों, झुनीर में 30 और भरतगढ़ में 40 वोटों से जीती, जिससे चुनाव की निष्पक्षता स्पष्ट होती है।
चन्नी ने लोगों को गुमराह किया
मान ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने लोगों को गुमराह करने के लिए चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए, जबकि उनके क्षेत्र में कांग्रेस आसानी से जीत गई। उन्होंने गैंगस्टरों को चेतावनी दी कि जो भी पंजाब की अमन-शांति को भंग करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। मान ने कहा कि अगले महीने से हर परिवार को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा। जनवरी में बीमा कार्ड जारी किए जाएंगे। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग होता तो विपक्ष एक भी सीट नहीं जीत पाता। निष्पक्ष चुनाव में आप ने 70 प्रतिशत सीटें जीतीं। उन्होंने बताया कि 580 सीटों में से 100 से कम वोट अंतर वाली 261 सीटें आप ने और 319 सीटें विपक्ष ने जीती।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के नतीजों पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गांवों के चुनाव में भी शिरोमणि अकाली दल तीसरे नंबर पर रहकर खुश है। अकाली दल सिर्फ बठिंडा की पार्टी बनकर रह गई है। अगर इसे वह जीत मानते हैं तो यह जीत उन्हें मुबारक। मान ने बताया कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस से चार गुना, अकाली दल से पांच गुना और भाजपा से 20 गुना अधिक सीटें जीती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने इस चुनाव के जरिए आप सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाई है।
मान ने कहा कि जहां भी पार्टी थोड़े अंतर से हारी है, वहां कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर किया जाएगा। उन्होंने भाजपा को अपने पैतृक गांव सतोज में केवल एक वोट मिलने पर भी आभार जताया और कहा कि जल्द ही गांव जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस धूरी में 9 वोटों, झुनीर में 30 और भरतगढ़ में 40 वोटों से जीती, जिससे चुनाव की निष्पक्षता स्पष्ट होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चन्नी ने लोगों को गुमराह किया
मान ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने लोगों को गुमराह करने के लिए चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए, जबकि उनके क्षेत्र में कांग्रेस आसानी से जीत गई। उन्होंने गैंगस्टरों को चेतावनी दी कि जो भी पंजाब की अमन-शांति को भंग करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। मान ने कहा कि अगले महीने से हर परिवार को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा। जनवरी में बीमा कार्ड जारी किए जाएंगे। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग होता तो विपक्ष एक भी सीट नहीं जीत पाता। निष्पक्ष चुनाव में आप ने 70 प्रतिशत सीटें जीतीं। उन्होंने बताया कि 580 सीटों में से 100 से कम वोट अंतर वाली 261 सीटें आप ने और 319 सीटें विपक्ष ने जीती।