{"_id":"6948058a0ba88439d00dc596","slug":"anurag-thakur-said-there-is-jungle-raj-in-punjab-ludhiana-news-c-46-1-spkl1014-109292-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: अनुराग ठाकुर बोले- पंजाब में जंगल राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: अनुराग ठाकुर बोले- पंजाब में जंगल राज
विज्ञापन
विज्ञापन
जालंधर। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने अपनी जालंधर यात्रा के दौरान कांग्रेस और पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को झूठ का दूसरा नाम बताते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा गरीबों को रोजगार योजनाओं के नाम पर धोखा दिया है। ठाकुर ने उदाहरण देते हुए कहा कि 1999 में जब जवाहर रोजगार योजना और संपूर्ण रोजगार योजना शुरू की गई थीं, तब कांग्रेस को महात्मा गांधी का नाम तक याद नहीं आया था।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से झूठ फैलाने और गरीबों को गुमराह करने का काम करती आई है। उन्होंने मनरेगा के बजट की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय इसका बजट महज 30 हजार करोड़ रुपये था, जबकि मौजूदा सरकार ने एक साल में 1.10 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण गरीबों को 100 दिन नहीं, बल्कि 125 दिन रोजगार देने की योजना है और मजदूरी का भुगतान समय पर किया जा रहा है।
राम मंदिर और धार्मिक मुद्दों पर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को भगवान राम से नफरत है। रामसेतु, राम मंदिर और राम भक्तों से जुड़े विवादों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब जब गरीबों के लिए योजनाओं में राम का नाम जुड़ा है, तो कांग्रेस उसका भी विरोध कर रही है। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा। ठाकुर ने कहा कि चार साल पहले आप के नेता बड़े-बड़े दावे करते थे, जैसे नशा और गैंगस्टरवाद को खत्म कर देंगे, लेकिन अब पंजाब का हर वर्ग दहशत में है। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब में जंगल राज जैसा माहौल है। संवाद
Trending Videos
सांसद ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से झूठ फैलाने और गरीबों को गुमराह करने का काम करती आई है। उन्होंने मनरेगा के बजट की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय इसका बजट महज 30 हजार करोड़ रुपये था, जबकि मौजूदा सरकार ने एक साल में 1.10 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण गरीबों को 100 दिन नहीं, बल्कि 125 दिन रोजगार देने की योजना है और मजदूरी का भुगतान समय पर किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राम मंदिर और धार्मिक मुद्दों पर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को भगवान राम से नफरत है। रामसेतु, राम मंदिर और राम भक्तों से जुड़े विवादों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब जब गरीबों के लिए योजनाओं में राम का नाम जुड़ा है, तो कांग्रेस उसका भी विरोध कर रही है। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा। ठाकुर ने कहा कि चार साल पहले आप के नेता बड़े-बड़े दावे करते थे, जैसे नशा और गैंगस्टरवाद को खत्म कर देंगे, लेकिन अब पंजाब का हर वर्ग दहशत में है। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब में जंगल राज जैसा माहौल है। संवाद