Ludhiana: बीबीए की छात्रा ने दोस्तों को भेजी ऐसी तस्वीर... काॅलेज भागे सभी, आखिरी मैसेज से सब सकते में
निच्ची मंगली की 19 वर्षीय जसप्रीत कौर बीबीए प्रथम की छात्रा थी। बुधवार को वह रोजाना की तरह काॅलेज आई थी। कुछ देर बाद दोस्तों को मैसेज भेज उसने क्लासरूम में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

विस्तार
लुधियाना के पॉश इलाके माडल टाउन के गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली बीबीए की छात्रा ने बुधवार की सुबह कॉलेज के क्लास रूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। संदिग्ध हालात में आत्महत्या करने का पता उस समय चला जब छात्रा के दोस्तों ने टीचर को बताया। ढूंढने पर तीसरी मंजिल पर बने क्लास रूम में उसका शव लटकता मिला।

सूचना मिलने के बाद थाना माडल टाउन की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा छात्रा के परिवार वालों को भी पुलिस ने सूचना देकर घटनास्थल पर बुला लिया। मृतक की पहचान निच्ची मंगली गांव की रहने वाली जसप्रीत कौर (19) के रूप में हुई है। आशंका है कि युवती के आत्महत्या करने के पीछे प्रेम संबंध कारण है। हालांकि इस पर कोई भी कुछ नहीं बोल रहा। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: दंगल का अखाड़ा बनी PU: पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र गुट भिड़े, जमकर चले लात-घूसे, कुछ दिन पहले हुआ था स्टूडेंट का मर्डर, Video
बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी जसप्रीत
जानकारी के अनुसार निच्ची मंगली के रहने वाले दलजीत सिंह की बेटी जसप्रीत कौर बीबीए प्रथम की छात्रा थी। रोजाना की तरह बुधवार की सुबह भी वह कॉलेज आई थी। टेस्ट देने के बाद वह चली गई। कुछ समय बाद उसके दोस्तों के पास फोटो पहुंची जिसमें पंखे के सहारे उसकी चुन्नी लटक रही थी। उसने दोस्तों को मैसेज किया कि उसके पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है जिस कारण वह आत्महत्या कर रही है।
जसप्रीत की फोटो देखते ही सभी दोस्त कॉलेज की तरफ भागे और उन्होंने इसकी जानकारी कॉलेज प्रबंधन को दी। जिसके बाद टीचर उसे कमरे में ढूंढने लगे। ढूंढते हुए वह तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो एक कमरे में जसप्रीत का शव लटक रहा था। जिसे देख सभी घबरा गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।
दलजीत सिंह ने बताया कि सुबह उनकी बेटी बड़े अच्छे माहौल में कॉलेज के लिए निकली थी। वह रोजाना बस के जरिए ही कॉलेज आती है और जाती है। कोई ऐसी बात नहीं हुई मगर ऐसा अभी तक पता नहीं चल पाया है कि क्या हुआ जसप्रीत ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
थाना माडल टाउन के एसएचओ एसआई हमराज सिंह ने बताया कि परिवार वालों से बातचीत हो रही है। उनके बयान दर्ज करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी छात्रा के आत्महत्या करने के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है। उसके प्रेम संबंधों की बात को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। परिवार के बयान दर्ज होंगे और पुलिस आगे कुछ कहेगी।