{"_id":"6935566f63a3f79802060f19","slug":"drug-addicted-youths-set-fire-to-vehicles-parked-outside-house-in-ludhiana-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"लुधियाना में नशेड़ियों की गुंडागर्दी:घर के बाहर वाहनों को लगाई आग, चपेट में आया घर, 14 लोगों ने भागकर बचाई जान","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
लुधियाना में नशेड़ियों की गुंडागर्दी:घर के बाहर वाहनों को लगाई आग, चपेट में आया घर, 14 लोगों ने भागकर बचाई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 07 Dec 2025 03:57 PM IST
सार
लुधियाना के जनकपुरी इलाके में शनिवार की देर रात को नशे में धुत्त युवकों ने घर के बाहर खड़े वाहनों को आग लगा दी। आग इतनी ज्यादा फैल गई कि आग ने घर को भी अपने चपेट में ले लिया।
विज्ञापन
कार में लगी आग
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के जनकपुरी इलाके में शनिवार की देर रात को नशे में धुत्त युवकों ने घर के बाहर खड़े वाहनों को आग लगा दी। आग इतनी ज्यादा फैल गई कि आग ने घर को भी अपने चपेट में ले लिया। आग का पता चलते ही सभी ने शोर मचाया। तो अंदर सो रहे परिवार के 14 लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सभी ने गेट खोला और तुरंत बाहर की तरफ भागे। इस दौरान बुजुर्ग माता की हालत खराब हो गई। परिवारिक सदस्यों के बाहर निकलने से पहले ही आरोपी फरार हो गए।
Trending Videos
परिवार वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। रविवार की सुबह इलाका पार्षद पति सिमरनजीत सिंह सिम्मू भी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की और कार्रवाई की मांग की। थाना डिवीजन तीन की पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर के मालिक अमरपाल सिंह ने बताया कि परिवार रात को खाना खाने के बाद सो गया था। रात करीब ढ़ाई बजे नशेड़ियों ने घर के बाहर खड़े वाहनों को आग लगा दी। परिवार सोया हुआ था। जैसे ही पता चला कि घर के बाहर आग लगी है तो गेट खोलने लगे। अचानक से देखा पर्दों को भी आग लगी थी। किसी तरह अंदर से पानी की बाल्टियां आग पर डाली। गेट खोलकर देखा तो वाहन जल रहे थे। आग ने 4 बाइक को राख हो गई। घर में बच्चे और 90 साल की बुजुर्ग माता है। दम घुटने के कारण बुजुर्ग माता की हालत भी बिगड़ गई।
महिला गुरप्रीत कौर ने कहा कि आग लगने के कारण पूरे परिवार का दम घुट रहा था। अगर 2 मिनट और नींद न खुलती तो पूरा परिवार जिंदा जल जाता। पड़ोसी ने फोन कर उन्हें उठाया।
अमरपाल ने बताया कि इन युवकों को कई बार इलाके में नशा करने से रोका जाता था। उनके परिवार की इलेक्ट्रिशियन की दुकान है और वह चने-भटूरे बेचने का भी काम करते हैं।
पार्षद पति सिमरनजीत सिम्मू ने कहा कि इलाके में इस तरह की घटनाएं होनी बेहद चिंताजनक है। कुछ दिन पहले भी नशा बेचने वालों को हमने खुद ट्रेप करके पकड़वाया था, लेकिन हालात इलाके के बद से बदतर हो रहे है। यदि इलाके से नशेड़ियों को पुलिस ने न खदेड़ा तो पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंच घरों और दुकानों की चाबियां हम उन्हें सौंप देंगे। थाना डिवीजन तीन के एसएचओ इंस्पेक्टर जगदीप सिंह ने बताया कि शिकायत आ गई है और आगे की जांच की जा रही है।