सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   drug-addicted youths set fire to vehicles parked outside house in Ludhiana

लुधियाना में नशेड़ियों की गुंडागर्दी:घर के बाहर वाहनों को लगाई आग, चपेट में आया घर, 14 लोगों ने भागकर बचाई जान

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 07 Dec 2025 03:57 PM IST
सार

लुधियाना के जनकपुरी इलाके में शनिवार की देर रात को नशे में धुत्त युवकों ने घर के बाहर खड़े वाहनों को आग लगा दी। आग इतनी ज्यादा फैल गई कि आग ने घर को भी अपने चपेट में ले लिया।

विज्ञापन
drug-addicted youths set fire to vehicles parked outside house in Ludhiana
कार में लगी आग - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लुधियाना के जनकपुरी इलाके में शनिवार की देर रात को नशे में धुत्त युवकों ने घर के बाहर खड़े वाहनों को आग लगा दी। आग इतनी ज्यादा फैल गई कि आग ने घर को भी अपने चपेट में ले लिया। आग का पता चलते ही सभी ने शोर मचाया। तो अंदर सो रहे परिवार के 14 लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सभी ने गेट खोला और तुरंत बाहर की तरफ भागे। इस दौरान बुजुर्ग माता की हालत खराब हो गई। परिवारिक सदस्यों के बाहर निकलने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। 

Trending Videos


परिवार वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। रविवार की सुबह इलाका पार्षद पति सिमरनजीत सिंह सिम्मू भी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की और कार्रवाई की मांग की। थाना डिवीजन तीन की पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे है।
विज्ञापन
विज्ञापन


घर के मालिक अमरपाल सिंह ने बताया कि परिवार रात को खाना खाने के बाद सो गया था। रात करीब ढ़ाई बजे नशेड़ियों ने घर के बाहर खड़े वाहनों को आग लगा दी। परिवार सोया हुआ था। जैसे ही पता चला कि घर के बाहर आग लगी है तो गेट खोलने लगे। अचानक से देखा पर्दों को भी आग लगी थी। किसी तरह अंदर से पानी की बाल्टियां आग पर डाली। गेट खोलकर देखा तो वाहन जल रहे थे। आग ने 4 बाइक को राख हो गई। घर में बच्चे और 90 साल की बुजुर्ग माता है। दम घुटने के कारण बुजुर्ग माता की हालत भी बिगड़ गई। 

महिला गुरप्रीत कौर ने कहा कि आग लगने के कारण पूरे परिवार का दम घुट रहा था। अगर 2 मिनट और नींद न खुलती तो पूरा परिवार जिंदा जल जाता। पड़ोसी ने फोन कर उन्हें उठाया। 
अमरपाल ने बताया कि इन युवकों को कई बार इलाके में नशा करने से रोका जाता था। उनके परिवार की इलेक्ट्रिशियन की दुकान है और वह चने-भटूरे बेचने का भी काम करते हैं। 

पार्षद पति सिमरनजीत सिम्मू ने कहा कि इलाके में इस तरह की घटनाएं होनी बेहद चिंताजनक है। कुछ दिन पहले भी नशा बेचने वालों को हमने खुद ट्रेप करके पकड़वाया था, लेकिन हालात इलाके के बद से बदतर हो रहे है। यदि इलाके से नशेड़ियों को पुलिस ने न खदेड़ा तो पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंच घरों और दुकानों की चाबियां हम उन्हें सौंप देंगे। थाना डिवीजन तीन के एसएचओ इंस्पेक्टर जगदीप सिंह ने बताया कि शिकायत आ गई है और आगे की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed