{"_id":"69390abe910de7bd8c061734","slug":"nalanda-news-a-woman-died-due-to-harassment-by-her-in-laws-her-father-said-he-had-not-allowed-her-to-visit-her-parents-home-for-two-years-patna-news-c-1-1-noi1243-3719269-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: ससुराल वालों की प्रताड़ना से महिला की मौत, पिता ने कहा- बेटी को 2 साल साथ मायके आने नहीं दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: ससुराल वालों की प्रताड़ना से महिला की मौत, पिता ने कहा- बेटी को 2 साल साथ मायके आने नहीं दिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:58 AM IST
सार
Bihar News: साल 2020 के जून महीने में छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की रहने वाले सुजीत साहू की शादी दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव की रहने वाले खुशी देवी के साथ हुई थी। इस बीच एक बच्ची ने भी जन्म लिया जो अब 3 साल की है।
विज्ञापन
अस्पताल में मौजूद परिजन
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
नालंदा में ससुराल वालों की प्रताड़ना से बीमार होकर एक महिला की मंगलवार की शाम पटना के पीएमसीएच में मौत हो गई है। मामला छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव का है। मृतका सुजीत साहू की पत्नी (28) खुशी देवी है। मायके वालों का आरोप है कि दहेज की खातिर ससुराल वाले प्रताड़ित किया करते थे। बुधवार को परिजन शव के पोस्टमार्टम को लेकर मॉडल अस्पताल पहुंचे।
Trending Videos
खुशी देवी के पिता सुजीत साहू ने बताया कि उनकी बेटी पिछले 2 साल से मायके नहीं आई थी। घरवालों से बेटी के ससुराल वाले बात भी करने नहीं देते थे। मंगलवार की शाम दामाद ने फोन कर बताया कि खुशी देवी की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मायके वालों का आरोप है कि दहेज की खातिर ससुराल के लोग प्रताड़ित किया करते थे। 2 साल पूर्व भी खुशी देवी की तबीयत खराब हुई थी। जिसके बाद उसका इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया था। तब भी इलाज के लिए ससुराल वाले पैसे मांग रहे थे। बेहतर ढंग से इलाज नहीं होने के कारण खुशी की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: मुजफ्फरपुर में ट्रक और बस की जोरदार टक्कर, चालक-सहयोगी घायल; ट्रक चालक फरार
बता दें कि साल 2020 के जून महीने में छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की रहने वाली खुशी देवी की शादी दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव के रहने वाले सुजीत साहू के साथ हुई थी। इस बीच एक बच्ची ने भी जन्म लिया जो अब 3 साल की है।
वहीं इस मामलें में छबीलापुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के द्वारा प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाते हुए पति समेत कुल चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।