Bihar Crime: समस्तीपुर डबल मर्डर का खुलासा, पिता-पुत्र व शूटर समेत चार गिरफ्तार; पिस्टल और बाइकें भी बरामद
Bihar: समस्तीपुर के मुक्तापुर डबल मर्डर कांड का पुलिस व एसटीएफ ने खुलासा कर पिता-पुत्र समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये मामला जमीन विवाद में 5 लाख की सुपारी पर प्रॉपर्टी डीलर व टोटो चालक की हत्या से जुड़ा है।
विस्तार
समस्तीपुर के मुक्तापुर में पिछले वर्ष हुए प्रॉपर्टी डीलर और टोटो चालक के चर्चित दोहरे हत्याकांड का समस्तीपुर पुलिस ने एसटीएफ की मदद से खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता व उसके सहयोगियों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार के सुधीर मधान, उसके पुत्र अमन मधान, तथा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले शूटर आशुतोष कुमार और बाइक चलाने वाले अपराधी फूलबाबू राम के रूप में हुई हैं। पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 9 जिंदा कारतूस और दो पल्सर बाइक भी बरामद किए हैं।
एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 21 दिसंबर 2023 को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव के पास दिनदहाड़े जमीन कारोबारी विजय गुप्ता और दिव्यांग टोटो चालक गणेश सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह मामला अत्यंत संवेदनशील होने के कारण पुलिस के लिए चुनौती बना रहा।
घटना के बाद मृतक के साथ मौजूद सुधीर मधान को मार्च में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन साक्ष्य के अभाव में उसे जमानत मिल गई थी। इसके बाद मामला एसटीएफ के सहयोग से तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर तेजी से आगे बढ़ा। सबसे पहले पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पल्सर बाइक व उसे चलाने वाले फूलबाबू राम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि सुधीर मधान ने विजय गुप्ता की हत्या के लिए 5 लाख रुपये, हथियार और गोली देने का सौदा किया था। मृतक की फोटो दिखाकर पहचान भी कराई गई थी।
पढ़ें: पछुआ हवा ने बढ़ाई पूरे बिहार में ठंड, कोहरे के कारण ट्रेनें लेट, यात्री परेशान; जानिए मौसम का हाल
घटना वाले दिन सुधीर मधान ने जमीन दिखाने के बहाने दोनों को टोटो में बैठाकर मुक्तापुर चिमनी के पास बुलाया, जहां बाइक पर सवार तीन शूटरों ने उन्हें गोली मार दी। वारदात के बाद हथियार सुधीर के पास वापस जमा करा दिए गए। अमन मधान ने अपराधियों को किस्तों में पैसे दिए और एक लाख रुपये मोबाइल भुगतान से भेजे थे। फूलबाबू की निशानदेही पर मुख्य शूटर आशुतोष को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। आशुतोष का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
एसपी ने बताया कि सुधीर मधान के विरुद्ध वैशाली और समस्तीपुर के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसकी जमानत रद्द कराने के लिए कोर्ट से अनुरोध करेगी। जांच में सामने आया है कि हत्याकांड के पीछे कई जमीन विवाद जुड़े हुए थे। पुलिस अन्य जमीन कारोबारियों की भूमिका की जांच कर रही है। एक और शूटर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।