सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   tree se latki hui mili shv do shav baramd police investigation start

Bihar News: दो युवकों के संदिग्ध हाल में शव बरामद, पेड़ से लटका मिला एक; जांच तेज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मधुबनी Published by: दरभंगा ब्यूरो Updated Tue, 09 Dec 2025 03:58 PM IST
सार

मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों से दो युवकों के संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुए। एक युवक का शव कौआहा रोड स्थित रोज पब्लिक स्कूल के पास नीम के पेड़ से लटका मिला, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है।

विज्ञापन
tree se latki hui mili shv do shav baramd police investigation start
मधुबनी थाना - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मंगलवार को मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से दो युवकों के संदिग्ध अवस्था में शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया है। पहला मामला बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बासोपट्टी पूर्वी का है, जबकि दूसरी घटना मनसा पट्टी इलाके की बताई जा रही है। इनमें से एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला। यह घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कौआहा रोड स्थित रोज पब्लिक स्कूल के पास की है। मृत युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है।

Trending Videos

घटना की जानकारी मिलते ही बासोपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीम के पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जब ग्रामीण बगीचे की ओर गए तो उन्होंने एक युवक को पेड़ से लटका देखा। इसके बाद इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों और फिर पुलिस को दी गई। सूचना पर एसआई प्रिया कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढे़ं: अतिक्रमण हटाने के बाद बेघर परिवारों का हंगामा, समस्तीपुर डीएम से लगाई न्याय की गुहार

बासोपट्टी थाना अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला हत्या है या आत्महत्या, अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। लगातार दो घटनाओं के सामने आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं, लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराज़गी भी देखने को मिल रही है। अब देखने वाली बात होगी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed