Bihar News: दो युवकों के संदिग्ध हाल में शव बरामद, पेड़ से लटका मिला एक; जांच तेज
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों से दो युवकों के संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुए। एक युवक का शव कौआहा रोड स्थित रोज पब्लिक स्कूल के पास नीम के पेड़ से लटका मिला, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है।
विस्तार
मंगलवार को मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से दो युवकों के संदिग्ध अवस्था में शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया है। पहला मामला बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बासोपट्टी पूर्वी का है, जबकि दूसरी घटना मनसा पट्टी इलाके की बताई जा रही है। इनमें से एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला। यह घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कौआहा रोड स्थित रोज पब्लिक स्कूल के पास की है। मृत युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही बासोपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीम के पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जब ग्रामीण बगीचे की ओर गए तो उन्होंने एक युवक को पेड़ से लटका देखा। इसके बाद इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों और फिर पुलिस को दी गई। सूचना पर एसआई प्रिया कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पढे़ं: अतिक्रमण हटाने के बाद बेघर परिवारों का हंगामा, समस्तीपुर डीएम से लगाई न्याय की गुहार
बासोपट्टी थाना अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला हत्या है या आत्महत्या, अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। लगातार दो घटनाओं के सामने आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं, लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराज़गी भी देखने को मिल रही है। अब देखने वाली बात होगी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं।