सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   Bihar: Woman files complaint of bad exploitation on pretext of marriage news in hindi

Bihar: महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण की दर्ज कराई शिकायत, समस्तीपुर में सहायक जेलर आदित्य गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 09 Dec 2025 11:00 AM IST
सार

Bihar News: समस्तीपुर में सहायक जेलर आदित्य कुमार को एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण, मारपीट और धमकी का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं आरोपी की मां ने महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया।

विज्ञापन
Bihar: Woman files complaint of bad exploitation on pretext of marriage news in hindi
उपकारा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय उपकारा में पदस्थापित सहायक जेलर आदित्य कुमार को एक महिला द्वारा शादी का झांसा देकर यौन शोषण, मारपीट और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने सोमवार की शाम गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Trending Videos

पीड़िता, जो दो बच्चों की मां है, ने अपनी शिकायत में बताया कि तलाक की प्रक्रिया के दौरान उसकी मुलाकात गया कोर्ट में आदित्य कुमार से हुई थी। बातचीत बढ़ने के बाद वर्ष 2022 में आरोपी ने उसके घर स्थित मंदिर में शादी का विश्वास दिलाकर शारीरिक संबंध बनाए। महिला का कहना है कि आरोपी ने उसे गया स्थित अपने सरकारी आवास में करीब तीन वर्षों तक पत्नी की तरह रखा और उसके बच्चों व परिजनों से भी पारिवारिक तस्वीरें खिंचवाकर वैवाहिक रिश्ते पर भरोसा दिलाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

बाद में आदित्य कुमार की पोस्टिंग समस्तीपुर के दलसिंहसराय उपकारा में हो गई, जिसके बाद महिला अपने बच्चों के साथ मायके लौट गई। आरोप है कि दीपावली के दौरान बुलावे पर जब वह दलसिंहसराय पहुंची और सरकारी आवास में रहने लगी तो दोनों के बीच विवाद गहरा गया। पीड़िता के अनुसार 30 नवंबर को आरोपी की एक अन्य युवती से नजदीकी की जानकारी मिलने पर विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। अगले दिन आरोपी के माता-पिता द्वारा भी गाली-गलौज और हाथापाई कर उसे बच्चों समेत घर से बाहर निकाल दिया गया।


पढे़ं: वैशाली में बस–टेंपो की भिड़ंत, तीन की मौत, आठ लोग हुए घायल; घटनास्थल पर अफरातफरी

महिला ने डायल 112 पर सूचना दी और थाने में आवेदन दिया, जिसके आधार पर झूठी शादी, यौन शोषण, मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। महिला का आरोप है कि आरोपी उसे पत्नी का दर्जा देने से इनकार कर रहा था और रुपये लेकर समझौता करने का दबाव बना रहा था।

उधर, आदित्य कुमार की मां सरिता देवी ने पलटवार करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि संबंधित महिला पहले से विवाहित है और रुपये की ठगी के इरादे से उनके बेटे को फंसाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने लगाए गए आरोपों को साजिश बताते हुए महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया।

दोनों पक्षों की एफआईआर के बाद पुलिस जांच में जुट गई। आवश्यक साक्ष्य एकत्र करने के बाद पुलिस ने सोमवार को आदित्य कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed