सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   Bihar News: Homeless families create ruckus after encroachment removal appeal to Samastipur DM for justice

Bihar News: अतिक्रमण हटाने के बाद बेघर परिवारों का हंगामा, समस्तीपुर डीएम से लगाई न्याय की गुहार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 09 Dec 2025 02:14 PM IST
सार

Bihar News: हसनपुर के मंगलगढ़ कोठी की 13 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन और ग्रामीणों में विवाद बढ़ गया। पथराव व आगजनी में एक महिला घायल हुई और करीब 280 झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ी गईं, जिससे सैकड़ों परिवार बेघर हो गए।

विज्ञापन
Bihar News: Homeless families create ruckus after encroachment removal appeal to Samastipur DM for justice
महिलाएं - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हसनपुर प्रखंड के सैकड़ों बेघर हुए परिवार मंगलवार को समस्तीपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम से न्याय की गुहार लगाई। महिलाओं और पुरुषों की बड़ी संख्या अचानक कलेक्ट्रेट कैंपस में पहुंची, जिससे सुरक्षा गार्डों को उन्हें रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बावजूद इसके, भीड़ कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश कर धरने पर बैठ गई। इसी दौरान मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उचित कार्रवाई व न्याय का भरोसा दिया।

Trending Videos


दरअसल, 4 दिसंबर को हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगलगढ़ कोठी की 13 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई थी। यह जमीन वर्ष 1993 से अतिक्रांत थी। जमीन के प्रबंधक बिपीन कुमार सिंह द्वारा दायर वाद पर लंबी सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: उपचार के बहाने गर्भवती से दरिंदगी, तांत्रिक ने लूटी इज्जत; नाजुक हालत में जीएमसीएच बेतिया रेफर

कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस टीम पर पथराव भी किया। हालात तनावपूर्ण होने पर आगजनी भी हुई, जिसमें एक महिला हीरा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। प्रशासन ने दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया।

जेसीबी की मदद से लगभग 280 झुग्गी-झोपड़ियां और खपरैल तथा एस्बेस्टस के बने घरों को हटाया गया, जिसके बाद प्रभावित परिवारों का आरोप है कि वे अब पूरी तरह बेघर हो गए हैं। पीड़ितों का कहना है कि वे कई दशक से वहां रह रहे थे और अब कड़ाके की ठंड में पन्नी टांगकर रहने को मजबूर हैं, जबकि प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की राहत नहीं दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed