{"_id":"6937fc23c78386d65c02bdc4","slug":"darbhanga-storyteller-shravan-das-minor-exploitation-forced-abortion-fir-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: कथावाचक पर नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप, गर्भपात करवाने का भी दावा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: कथावाचक पर नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप, गर्भपात करवाने का भी दावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,दरभंगा,
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 09 Dec 2025 04:36 PM IST
सार
दरभंगा में कथावाचक श्रावण दास के खिलाफ एक युवती ने यौन शोषण, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भपात करवाने का गंभीर आरोप लगाया है।
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कथावाचक श्रावण दास पर एक लड़की ने यौनशोषण का आरोप लगाया है। महिला ने जब गर्भ धारण कर लिया तो बाबा के द्वारा उसका अबॉर्शन करवा करवाने का आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि बाबा ने हिन्दू रीती रिवाज के साथ मंदिर में शादी कर रखी है। बाबा ने इस दौरान ने लड़की ने कहा था कि अभी तुम्हारी उम्र 17 साल है और तुम अभी मेरा सेवा करो काफी पुण्य मिलेगा। महिला ने न्याय नहीं मिलता देखकर महिला थाना में कथावाचक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
आरोपी कथावाचक श्रवण दास मिथिला के चर्चित पचाढ़ी के महंत रामउदित दास उर्फ मौनी बाबा के शिष्य बताये जाते है। महिला ने आरोप लगाया की लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बाबा ने 3 जून 2023 को मेरे मोबाइल नंबर लिया था। इसके बाद वह फोन पर लगातार बातचीत करने लगे। काफ़ी दिनों बाद 24 फरवरी 2024 को बाबा अचानक मेरे घर पर आए और मेरी मां से किराए पर कमरा मांगने लगे। इस बीच 2 मार्च 2024 को बाबा मुझे घर में अकेला देखकर शादी का झांसा देते हुए कई बार शारीरिक संबंध बनाए। बाद बाबा द्वारा लगतार विभिन्न जगहों पर बुलाया जाता और शादी का भरोसा दिखाकार यौनशोषण किया जाता था। जब मैंने बाबा पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने एक दिन नाबालिग होने की बात कहकर शादी से इंकार कर दिया। उसने मुझे कहा की अभी तुम 17 साल की हो तुम अभी बड़ी हो जाओ तब तुम्हारे साथ शादी करेंगे। अभी फिलहाल मेरा बात मानते रहो मै कथावाचक हूं जितना सेवा करोगी उतना ज्यादा फल मिलेगा।
इतना ही नहीं ज़ब लड़की ने थाना में न्याय की गुहार लगाई। पुलिस में मामला जाने के बाद मुझे पैसे लेकर मामला को रफा दफा करने का दबाव बनाया जा रहा है। आगे उसने कहा बाबा ने हिन्दू रीती रिवाज के साथ मेरे साथ शादी कर चुके है ऐसे में मै अब बाबा की पत्नी बनकर ही रहना चाहती हूं। इस कारण मैंने महिला थाना में न्याय की गुहार लगाई है। इधर महिला थानाध्यक्ष ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्यवाई की जाएगी।
पढे़ं: अतिक्रमण हटाने के बाद बेघर परिवारों का हंगामा, समस्तीपुर डीएम से लगाई न्याय की गुहार
आरोप लगने के बाद कथावाचक श्रवण दास ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से 11 मिनट 52 सेकंड का एक वीडियो जारी कर सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षो से एक मां-बेटी की जोड़ी लगातार उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उनका आरोप है कि वे जहाँ भी कथा करने जाते हैं, वही लोग पहुंचकर उनके खिलाफ गलत बातें फैलाते हैं।
वीडियो में श्रवण दास ने यह भी कहा कि उनसे जबरन पैसों की मांग की जा रही है और दबाव बनाकर उनके कुछ वीडियो और फोटो वायरल किए गए हैं। वीडियो में वे काफी भावुक दिखे और उन्होंने कहा कि वे मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं, लेकिन आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों में इस मामले का समाधान नहीं हुआ, तो वे मजबूरी में कोई कठोर कदम उठाने पर मजबूर हो सकते हैं।
Trending Videos
आरोपी कथावाचक श्रवण दास मिथिला के चर्चित पचाढ़ी के महंत रामउदित दास उर्फ मौनी बाबा के शिष्य बताये जाते है। महिला ने आरोप लगाया की लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बाबा ने 3 जून 2023 को मेरे मोबाइल नंबर लिया था। इसके बाद वह फोन पर लगातार बातचीत करने लगे। काफ़ी दिनों बाद 24 फरवरी 2024 को बाबा अचानक मेरे घर पर आए और मेरी मां से किराए पर कमरा मांगने लगे। इस बीच 2 मार्च 2024 को बाबा मुझे घर में अकेला देखकर शादी का झांसा देते हुए कई बार शारीरिक संबंध बनाए। बाद बाबा द्वारा लगतार विभिन्न जगहों पर बुलाया जाता और शादी का भरोसा दिखाकार यौनशोषण किया जाता था। जब मैंने बाबा पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने एक दिन नाबालिग होने की बात कहकर शादी से इंकार कर दिया। उसने मुझे कहा की अभी तुम 17 साल की हो तुम अभी बड़ी हो जाओ तब तुम्हारे साथ शादी करेंगे। अभी फिलहाल मेरा बात मानते रहो मै कथावाचक हूं जितना सेवा करोगी उतना ज्यादा फल मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इतना ही नहीं ज़ब लड़की ने थाना में न्याय की गुहार लगाई। पुलिस में मामला जाने के बाद मुझे पैसे लेकर मामला को रफा दफा करने का दबाव बनाया जा रहा है। आगे उसने कहा बाबा ने हिन्दू रीती रिवाज के साथ मेरे साथ शादी कर चुके है ऐसे में मै अब बाबा की पत्नी बनकर ही रहना चाहती हूं। इस कारण मैंने महिला थाना में न्याय की गुहार लगाई है। इधर महिला थानाध्यक्ष ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्यवाई की जाएगी।
पढे़ं: अतिक्रमण हटाने के बाद बेघर परिवारों का हंगामा, समस्तीपुर डीएम से लगाई न्याय की गुहार
आरोप लगने के बाद कथावाचक श्रवण दास ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से 11 मिनट 52 सेकंड का एक वीडियो जारी कर सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षो से एक मां-बेटी की जोड़ी लगातार उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उनका आरोप है कि वे जहाँ भी कथा करने जाते हैं, वही लोग पहुंचकर उनके खिलाफ गलत बातें फैलाते हैं।
वीडियो में श्रवण दास ने यह भी कहा कि उनसे जबरन पैसों की मांग की जा रही है और दबाव बनाकर उनके कुछ वीडियो और फोटो वायरल किए गए हैं। वीडियो में वे काफी भावुक दिखे और उन्होंने कहा कि वे मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं, लेकिन आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों में इस मामले का समाधान नहीं हुआ, तो वे मजबूरी में कोई कठोर कदम उठाने पर मजबूर हो सकते हैं।