{"_id":"69382cab5668429a9c031deb","slug":"darbhanga-man-s-pan-card-used-for-fake-gst-returns-worth-76-crore-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: मार्बल दुकान में काम करने वाले को मिला 76 करोड़ रिटर्न करने का नोटिस, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: मार्बल दुकान में काम करने वाले को मिला 76 करोड़ रिटर्न करने का नोटिस, जानें पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,दरभंगा
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 09 Dec 2025 07:35 PM IST
सार
दरभंगा में मार्बल टाइल्स के कर्मचारी सत्यम कुमार के पैन कार्ड का फर्जी इस्तेमाल कर 76 करोड़ रुपये का GST रिटर्न फाइल किए जाने का मामला सामने आया है। सत्यम का UPI अकाउंट फ्रीज कर दिया गया था।
विज्ञापन
दरभंगा साइबर थाना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मार्बल टाइल्स की दुकान में काम करने वाले युवक सत्यम कुमार के पैन कार्ड का फर्जी इस्तेमाल कर 76 करोड़ रुपये का GST रिटर्न फाइल किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में दरभंगा के साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की पुष्टि साइबर डीएसपी विपिन विहारी ने की और बताया कि जांच जारी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सत्यम कुमार सिमरी थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव के रहने वाले हैं और शहर की मार्बल टाइल्स की दुकान में काम करते हैं। उन्हें यह जानकारी तब हुई जब उनका UPI अकाउंट बंद हो गया। बैंक में जानकारी लेने पर बैंक मैनेजर ने बताया कि तांबरम के डिप्टी कमिश्नर (एसटी) से खाते को फ्रीज करने का ईमेल प्राप्त हुआ था। इसके बाद खाता फ्रीज कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: अतिक्रमण हटाने के बाद बेघर परिवारों का हंगामा, समस्तीपुर डीएम से लगाई न्याय की गुहार
जांच में पता चला कि सत्यम कुमार के पैन कार्ड पर फर्जी तरीके से दो GST रजिस्ट्रेशन कराए गए थे। इसके बाद उनके खाते से वित्तीय वर्ष 2022-2023, 2023-2024 और 2024-2025 के लिए 76 करोड़ रुपये का GST रिटर्न फाइल किया गया। GST पोर्टल की जांच में सामने आया कि किसी ने उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर यह फर्जी पंजीकरण कराया और भारी रकम का लेनदेन दिखाया। साइबर डीएसपी विपिन बिहारी ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।