{"_id":"693864f42ee675cb7205143d","slug":"police-from-three-police-stations-are-unable-to-solve-a-mystery-police-are-unable-to-solve-a-mystery-almora-news-c-232-1-alm1014-137361-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"UK News: गंगा का कातिल कौन...तीन थानों की पुलिस नहीं सुलझा पा रही है गुत्थी, 14 नवंबर को घर में हुई थी हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UK News: गंगा का कातिल कौन...तीन थानों की पुलिस नहीं सुलझा पा रही है गुत्थी, 14 नवंबर को घर में हुई थी हत्या
अमर उजाला नेटवर्क, अल्मोड़ा
Published by: हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:01 PM IST
सार
सांगण साहू गांव में बुजुर्ग गंगा देवी की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। 25 दिन बाद भी तीन थानों की पुलिस हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है।
विज्ञापन
हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अल्मोड़ जिले के सांगण साहू गांव में बुजुर्ग गंगा देवी की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। 25 दिन बाद भी तीन थानों की पुलिस हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है। पुलिस कई बार खुलासे के करीब तक पहुंची। बावजूद इसके अब तक गंगा हत्याकांड मामले का आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
Trending Videos
लमगड़ा ब्लाॅक के सांगण साहू गांव में 14 नवंबर की रात गंगा देवी (60) की घर में गला दबाकर हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या की बात सामने आ चुकी है। तब आरोपी बुजुर्ग महिला के गले से गलोबंद लेकर फरार हो गया था। परिजनों ने हत्या के दो दिन बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। तब से हत्याकांड के मामले को सुलझाने और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन थानों की पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक टीम कई बार खुलासे के भी करीब पहुंची। साक्ष्य की कमी के कारण आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। वहीं, ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए तीन थानों की पुलिस टीमें लगातार जांच में जुटी हुईं हैं। हत्याकांड में कुछ सुराग मिले हैं। मजबूत साक्ष्य नहीं मिलने पर आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्तारी से बाहर है। प्रयास है कि जल्द से जल्द खुलासा होगा।
- देवेंद्र पींचा, एसएसपी, अल्मोड़ा