{"_id":"693867261b87492f9600e78c","slug":"patients-flocked-to-get-x-rays-done-and-had-to-wait-almora-news-c-232-1-shld1002-137345-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: एक्सरे कराने के लिए उमड़े मरीज, करना पड़ा इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: एक्सरे कराने के लिए उमड़े मरीज, करना पड़ा इंतजार
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन ठीक होने के बाद एक्सरे कराने के लिए मरीजों की भीड़ रही। मरीजों को कतार में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। देर में नंबर आने के कारण कई मरीजों को घर वापसी में दिक्कतें हुईं।
तीन सप्ताह पूर्व जिला अस्पताल की डिजिटल एक्सरे मशीन का प्रिंटर खराब हो गया था। इस कारण मरीजों को एक्सरे कराने में काफी दिक्कतें हो रही थीं। प्रिंटर ठीक होने के बाद अब अस्पताल में एक्सरे होने लगे हैं।
मंगलवार को एक्सरे कराने के लिए भैंसियाछाना, धौलादेवी, लमगड़ा, ताकुला आदि विकासखंडों के विभिन्न गांवों से मरीज पहुंचे थे। मरीजों को एक्सरे कराने के लिए इंतजार करना पड़ा।
लमगड़ा से पहुंचे विशन राम ने बताया कि सुबह समय पर पर्चा लगाया था लेकिन एक घंटे बाद भी नंबर नहीं आया है। डुंगरा से पहुंचे किशन सिंह ने बताया कि एक्सरे मशीन ठीक होने से राहत मिल रही है। बाजार में एक्सरे कराने में काफी पैसा खर्च हो रहा था।
Trending Videos
तीन सप्ताह पूर्व जिला अस्पताल की डिजिटल एक्सरे मशीन का प्रिंटर खराब हो गया था। इस कारण मरीजों को एक्सरे कराने में काफी दिक्कतें हो रही थीं। प्रिंटर ठीक होने के बाद अब अस्पताल में एक्सरे होने लगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को एक्सरे कराने के लिए भैंसियाछाना, धौलादेवी, लमगड़ा, ताकुला आदि विकासखंडों के विभिन्न गांवों से मरीज पहुंचे थे। मरीजों को एक्सरे कराने के लिए इंतजार करना पड़ा।
लमगड़ा से पहुंचे विशन राम ने बताया कि सुबह समय पर पर्चा लगाया था लेकिन एक घंटे बाद भी नंबर नहीं आया है। डुंगरा से पहुंचे किशन सिंह ने बताया कि एक्सरे मशीन ठीक होने से राहत मिल रही है। बाजार में एक्सरे कराने में काफी पैसा खर्च हो रहा था।