{"_id":"693866235734b9315f03d38e","slug":"chilled-in-the-cold-and-the-fire-blazed-in-the-gursas-almora-news-c-232-1-shld1002-137360-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: ठंड में छाना और गुरसों में धधकी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: ठंड में छाना और गुरसों में धधकी आग
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। जिले के छाना और गुरसों में बीते देर रात आग धधक गई। हवा चलने से आग तेजी से सुलग गई और विकराल हो गई। आग लगने से चारों तरफ धुआं छा गया जिससे सांस लेने में लोगों का दम फूलने लगा। लोगों की सूचना पर फायर टीम मौैके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ठंड के दिनों में भी आग की घटनाएं थम नहीं रही हैं। बीते सोमवार को छाना और गुरसों के पास नाप भूमि पर आग लग गई। हवा के झोंके से आग तेजी से फैल गई। आग से कई लोगोें के घास के लुट्टे जल गए। आग की लपटें देखकर किसी ने इसकी सूचना फायर कर्मियों को दी। सूचना के बाद फायर टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आगे विकराल हो चुकी थी। फायर टीम ने एक होज रील की सहायता से आग को बुझाना शुरू किया लेकिन आग विकराल होने से पूरा पानी खत्म हो गया लेकिन आग काबू पर नहीं आई। दोबारा पानी भरकर आग को बुझाया तब जाकर आग किसी तरह काबूू में आई। यदि आग पर समय पर काबू नहीं पाया जाता तो यह कालीमठ के जंगल तक पहुंच सकती थी। फायर सर्विस टीम में मुकेश चतुर्वेदी, हरि सिंह, महमूद अली, इंदु मेहता, स्वाति, प्रियांशु कुमार आदि शामिल रहे। वन क्षेत्राधिकारी हवालबाग मोहन राम ने बताया कि आग नाप भूमि पर लगी थी।
व
Trending Videos
ठंड के दिनों में भी आग की घटनाएं थम नहीं रही हैं। बीते सोमवार को छाना और गुरसों के पास नाप भूमि पर आग लग गई। हवा के झोंके से आग तेजी से फैल गई। आग से कई लोगोें के घास के लुट्टे जल गए। आग की लपटें देखकर किसी ने इसकी सूचना फायर कर्मियों को दी। सूचना के बाद फायर टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आगे विकराल हो चुकी थी। फायर टीम ने एक होज रील की सहायता से आग को बुझाना शुरू किया लेकिन आग विकराल होने से पूरा पानी खत्म हो गया लेकिन आग काबू पर नहीं आई। दोबारा पानी भरकर आग को बुझाया तब जाकर आग किसी तरह काबूू में आई। यदि आग पर समय पर काबू नहीं पाया जाता तो यह कालीमठ के जंगल तक पहुंच सकती थी। फायर सर्विस टीम में मुकेश चतुर्वेदी, हरि सिंह, महमूद अली, इंदु मेहता, स्वाति, प्रियांशु कुमार आदि शामिल रहे। वन क्षेत्राधिकारी हवालबाग मोहन राम ने बताया कि आग नाप भूमि पर लगी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
व