सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Firing at Ladowal toll plaza in Ludhiana crime news

Video: पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा पर चली गोलियां, कार सवारों का टोल कर्मियों से विवाद

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 07 Dec 2025 01:32 PM IST
सार

लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा पर कार सवार युवकों ने गोलियां चला दी। आरोपी वीआईपी लेन से गाड़ी निकालना चाहते थे। उन्हें टोल कर्मियों ने रोक दिया और इस पर विवाद हो गया। 

विज्ञापन
Firing at Ladowal toll plaza in Ludhiana crime news
कार पर सवार थे हमलावर। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर शनिवार की रात को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कार सवार युवकों ने वीआईपी लाइन से गुजरने की जिद्द की और टोल प्लाजा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इसी दौरान आरोपियों ने मारपीट की और सामान फेंक दिया। इसके बाद आरोपियों ने गोलियां चला दी। गोलियां चलने की आवाज से सभी डर गए और इधर उधर भाग गए। 

Trending Videos


हैरानी की बात यह है कि थाने से महज सौ से 150 मीटर दूरी पर टोल प्लाजा पर आरोपी गोलियां चला फरार हो गए और पुलिस को पता तक नहीं चला। पुलिस को उस समय पता चला जब उन्हें सूचना दी गई। तुरंत पुलिस वहां पहुंची तब तक आरोपी रॉन्ग साइड ही गाड़ी भगा कर फरार हो गए। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन




टोल प्लाजा कर्मचारी कुलजीत सिंह ने बताया कि शनिवार की रात को वह वीआईपी लाइन की तरफ साथी के साथ ड्यूटी दे रहा था। एक गाड़ी वीआईपी लाइन की तरफ आई। जो लुधियाना से फिल्लौर की तरफ जा रहे थे। गाड़ी में सवार लोग बिना टोल टैक्स दिए गाड़ी निकालने की जिद कर रहे थे। गाड़ी में 7 से 8 लोग बैठे थे। उनसे जब वीआईपी कार्ड मांगा तो उन्होंने कोई कार्ड नहीं दिखाया। इसी दौरान एक व्यक्ति खुद को किसी विभाग का चेयरमैन बताने लगा। उनके साथ के लोग जबरदस्ती गेट खुलवाकर गाड़ी ले जाने लगे तो उन्हें रोक लिया। हमलावरों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। 

टोल कर्मी कुलजीत ने बताया कि मारपीट के बाद हमलावरों ने टोल कर्मियों पर सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमलावरों ने 4 से 5 फायर किए। किसी तरह भाग कर हमने अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि गोली किसी टोल कर्मी के लगी नहीं और उनका बचाव हो गया। टोल कर्मियों ने भी अपने बचाव के डंडे आदि उठाए। गोलियां चलने की आवाज से टोल बूथों में बैठे अन्य कर्मचारी भी जब बाहर आ गए तो कार सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गए। 

टोल प्लाजा कर्मियों ने हमलावरों को जब पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी साउथ सिटी पुल की तरफ कार लेकर फरार हो गए। उन्होंने लाडोवाल पुलिस को घटना की शिकायत दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, थाना लाडोवाल की एसएचओ इंस्पेक्टर गुरशिंदर कौर ने कहा कि इस मामले की शिकायत आई है। पुलिस की टीम रात को ही टोल प्लाजा पर गई थी। वहां से सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। गाड़ी में कौन लोग थे, उनकी पहचान की जा रही है। इसके अलावा वहां पर क्या विवाद हुआ, इसको लेकर टोल कर्मियों के भी बयान लिए जा रहे हैं। जल्द इस मामले में केस दर्ज किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed