{"_id":"6960e0cf2e0fd659590409b5","slug":"four-more-arrested-in-former-kabaddi-player-gagandeep-murder-case-in-jagraon-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"पूर्व कबड्डी खिलाड़ी गगनदीप मर्डर केस: चार और गिरफ्तार, अबतक 10 आरोपी दबोचे, मुख्य आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पूर्व कबड्डी खिलाड़ी गगनदीप मर्डर केस: चार और गिरफ्तार, अबतक 10 आरोपी दबोचे, मुख्य आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर
संवाद न्यूज एजेंसी, जगरांव (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 09 Jan 2026 04:36 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व कबड्डी खिलाड़ी व बाउंसर गगनदीप सिंह उर्फ बाबा की हत्या मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में अबतक कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।
पुलिस हिरासत में आरोपी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के जगरांव के गांव मानूके में 5 जनवरी को पूर्व कबड्डी खिलाड़ी व बाउंसर गगनदीप सिंह उर्फ बाबा की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई थी। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने और गिरफ्तारियां की हैं। हत्या के मुख्य आरोपी गुरसेवक सिंह और प्रदीप दास के दो साथियों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन चार दिनों बाद भी मुख्य आरोपी गुरसेवक सिंह पुलिस की पहुंच से दूर है। इस मामले में अबतक 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
Trending Videos
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरमीत सिंह घारू उर्फ निक्का, जसपाल सिंह उर्फ हंसा (निवासी गांव मानूके), चरणजीत सिंह उर्फ पप्पू (निवासी बंधनी कलां) और कुलदीप सिंह (निवासी गांव रसूलपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लेकर आगे की गहन पूछताछ शुरू कर दी है। वही पुलिस ने पहले गिरफ्तार किए आरोपी गुरदीप सिंह का रिमांड खत्म होने पर उसे भी चारों आरोपियों के साथ अदालत में पेश किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पनाह देने वालों पर भी गिरी गाज
इससे पहले जगराओं पुलिस इस हत्याकांड में बंधनी निवासी गुरदीप सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, थाना हठूर पुलिस ने कार्रवाई को और सख्त करते हुए आरोपियों को पनाह देने के आरोप में
प्रभजोत सिंह, जसप्रीत सिंह, गगनप्रीत कौर, बलविंदर दास और सुखदेव सिंह को भी गिरफ्तार किया है।
यह था पूरा मामला
31 दिसंबर 2025 को हुई एक मामूली तकरार ने खौफनाक रूप ले लिया। रंजिश इस कदर बढ़ी कि दो गुट आमने-सामने आ गए। 5 जनवरी को गांव मानूके की दाना मंडी में दोनों गुटों के टकराने पर आरोपी गुरसेवक सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व कबड्डी खिलाड़ी गगनदीप सिंह को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में गुरसेवक सिंह, गुरदीप सिंह, प्रदीप दास, निक्का सिंह, जसपाल सिंह उर्फ हंसा समेत 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पहले गुरदीप सिंह की गिरफ्तारी हुई और अब पांच और आरोपियों को पकड़कर कुल 6 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
मुख्य आरोपी अब भी फरार
अब तक पुलिस कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी गुरसेवक सिंह और प्रदीप दास अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिसको लेकर पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े होने लगे है। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।